20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand weather: झारखंड में आज कैसा रहेगा मौसम, गांधी जयंती पर कहां होगी गरज के साथ बारिश?

Jharkhand weather: झारखंड की राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में आज मंगलवार को आकाश में बादल छाए रहेंगे. गरज के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें, तो छह अक्टूबर तक इसी तरह का मौसम रह सकता है.

Jharkhand weather: रांची-झारखंड में छह अक्टूबर तक बारिश की संभावना है. राजधानी रांची और इसके आसपास के इलाके में एक अक्टूबर को आकाश में बादल छाए रहेंगे. गरज के साथ बारिश भी हो सकती है. दो अक्टूबर गांधी जयंती पर भी गरज के साथ बारिश हो सकती है. छह अक्टूबर तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है.

सोमवार की शाम हुई छिटपुट बारिश

झारखंड की राजधानी रांची में सोमवार की देर रात तक बारिश हुई. मौसम केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि आगे भी आकाश में बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है. दिन में कड़ी धूप थी. शाम में करीब आधे घंटे तक राजधानी के कई इलाकों में बारिश हुई. दिन में राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था. चार अक्टूबर से राजधानी रांची के कई इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है. इसका असर छह अक्टूबर तक रह सकता है.

सितंबर में रिकॉर्ड 322.8 मिमी बारिश हुई

गालूडीह के दारीसाई क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र के मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर (2024) महीने में रिकॉर्ड 322.8 मिलीमीटर बारिश हुई है. सितंबर की औसत बारिश 184.4 मिमी है. इस माह औसत से 138.4 मिमी अधिक बारिश हुई है. सितंबर के तीन दिनों में रिकॉर्ड 193.2 मिलीमीटर बारिश हुई. 14 सितंबर को 37.2, 15 सितंबर को 41.8 और 16 सितंबर को सर्वाधिक 114.2 मिलीमीटर बारिश हुई. एक सितंबर से 13 सितंबर तक मात्र 44.4 मिलीमीटर बारिश हुई थी. सितंबर के शुरुआती सप्ताह में बारिश नहीं के बराबर थी.

बारिश से किसान का घर क्षतिग्रस्त

गुमला की कोटाम पंचायत के चुरहू निवासी किसान शंकर चिक बड़ाइक का घर बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया. इस संबंध में सोमवार को शंकर ने सीओ को ज्ञापन सौंप कर मुआवजे की मांग किया. ज्ञापन में कहा गया है कि 26 सितंबर की देर रात्रि तेज बारिश के कारण उसका घर क्षतिग्रस्त हो गया है. परिवार में कुल आठ सदस्य हैं. जिसे रहने के लिए काफी दिक्कत हो रही है. मुझे अभी तक पीएम आवास या अबुआ आवास योजना नहीं मिल पाया है. उन्होंने इस संबंध में अपने घर की मरम्मत के लिए मुआवजे की मांग की.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, कब तक हैं बारिश के आसार?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें