17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में कब तक रहेगा ऐसा मौसम? येलो अलर्ट जारी, वज्रपात से 1 महिला की मौत

मौसम विभाग ने बारिश, वज्रपात व तेज हवा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इधर, हजारीबाग के बड़कागांव में तीन दिनों से छिटपुट बारिश हो रही है. गढ़वा में वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी है.

बड़कागांव/मझिआंव(संजय सागर/मनोज कुमार दुबे). झारखंड में अभी मौसम इसी तरह रहेगा. बारिश से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 20, 21, 22 और 25 मार्च को गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है. 23 व 24 मार्च को आसमान मुख्यत: साफ रहने और मौसम शुष्क रह सकता है. बारिश, वज्रपात व तेज हवा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इधर, हजारीबाग के बड़कागांव में तीन दिनों से छिटपुट बारिश हो रही है. गढ़वा में वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी है.

तीन दिनों से छिटपुट बारिश

हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड एवं आसपास के क्षेत्रों में लगातार तीन दिनों से छिटपुट बारिश हो रही है. आज रविवार को बड़कागांव में दिनभर बादल छाए रहे. छिटपुट बारिश होती रही. तेज हवा चलती रही. इससे तापमान में कमी आयी है. आपको बता दें कि मार्च महीने की शुरुआत होते ही इस तेज धूप के साथ तापमान में बढ़ोत्तरी हुई थी. खेत में काम करने वाले किसान घरों में दुबके नजर आए. चौक चौराहों पर भीड़ कम देखी गयी. शुक्रवार को छिटपुट बारिश होने के कारण बड़कागांव मुख्य चौक में टैक्सी ठहराव के पास मुख्य सड़क पर ही जलजमाव हो गया था. इसके अलावा डेली मार्केट में नाले का पानी फैल गया था.

Also Read: Weather: मौसम ने ली करवट, रांची समेत इन जिलों में होगी बारिश, अलर्ट जारी

आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत

गढ़वा जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र के बोदरा गांव निवासी स्वर्गीय विनोद रजवार की 40 वर्षीया पत्नी कलमनिया कुंवर की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उसके साथ चल रही गांव की महिला रीता देवी बाल-बाल बच गयी. मृत महिला को घायल समझकर दोनों को रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि इंदल सिंह ने बताया कि दोनों महिलाएं पैदल अपने गांव से सटे महंगाई गांव के डीलर बबीता स्वयं सहायता समूह के दुकान पर राशन लेने के लिए गयी थीं और राशन लेने के बाद घर लौट रही थीं. इसी दौरान वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी.

Also Read: राजद को धारदार बनाकर चुनाव की तैयारी में जुटें, लालू यादव ने पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव को दिया ये मंत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें