Jharkhand Weather: इन जिलों में आज अच्छी बारिश के आसार, रांचीवासियों को मॉनसून के लिए अभी करना होगा इंतजार

26 जून को कोल्हान और संताल परगना के कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं तो भारी बारिश के आसार हैं. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है.

By Sameer Oraon | June 25, 2024 8:16 AM
an image

रांची : झारखंड में मॉनसून की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गयी है. सोमवार को भी यह संताल परगना और कोल्हान के आसपास सक्रिय रहा. गुजरात के रास्ते एक साइक्लोनिक सरकुलेशन झारखंड में आया है. यह दो दिन पहले कोल्हान आया है. इसके आगे बढ़ने की रफ्तार धीमी हो गयी है. इस कारण पूरे राज्य में मॉनसून की बारिश नहीं हो रही है. राजधानी रांची और आसपास मॉनसून की बारिश आने में अभी दो-तीन दिन लगेंगे.

इन जिलों में आज बारिश के आसार

वहीं, अगर हम आज के मौसम की बात करें तो बोकारो, धनबाद के अलावा संताल परगना के जिलों जामताड़ा, देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज में अच्छी बारिश होने की संभावना है. जबकि 26 जून को कोल्हान और संताल परगना के कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं तो भारी बारिश के आसार हैं. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. संताल परगना के रास्ते झारखंड में मॉनसून का प्रवेश हुआ था. इस कारण वहां कई जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली. इसके बाद मॉनसून कोल्हान इलाके में सक्रिय हुई. यहां सबसे अधिक बारिश पश्चिम सिंहभूम के कुमारडुगी में हुई. वहां करीब 40 मिलीमीटर बारिश हुई.

गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज का तापमान 40 के पार

गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज का तापमान 40 डिग्री सेसि से पार है. जिलों का अधिकतम तापमान अभी भी 40 डिग्री सेसि से नीचे है. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान सोमवार को 34 डिग्री सेसि रहा. यह आगे भी 32 से 34 डिग्री सेसि के बीच रहेगा.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में 24 से 28 जून तक इन जिलों में भारी बारिश के आसार, जानें कहां पहुंची मॉनसून की हवा

Exit mobile version