9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में इस बार पड़ेगी भीषण गर्मी, इन इलाकों में 4 और 5 को लू चलने के आसार, येलो अलर्ट जारी

अप्रैल में बारिश की संभावना भी कम है. इसको लेकर बुजुर्गों और बच्चों को अलर्ट रहने का आग्रह किया गया है. इधर, सोमवार को झारखंड के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहा.

रांची : अप्रैल से जून तक झारखंड में भीषण गर्मी पड़ेगी. सभी जिलों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है. कोल्हान में चार और पांच अप्रैल को लू चल सकती है. इसको लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दूसरे राज्यों के मैदानी हिस्से से लगे जिलों में इसका विशेष असर रहेगा.

इन जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है. अप्रैल में बारिश की संभावना भी कम है. इसको लेकर बुजुर्गों और बच्चों को अलर्ट रहने का आग्रह किया गया है. इधर, सोमवार को झारखंड के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहा. अगले सप्ताह मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. सोमवार को जमशेदपुर का तापमान 40 डिग्री सेसि से पार रहा. जबकि राजधानी का अधिकतम तापमान 37-38 डिग्री सेसि के आसपास रहने का अनुमान है.

चान्हो व मांडर में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि ने मचायी तबाही

चान्हो और मांडर प्रखंड के कई गांवों में रविवार की रात आंधी, बारिश व ओलावृष्टि से भारी नुकसान पहुंचा है. रात करीब सवा आठ बजे आयी आंधी से जहां गांव में कई पेड़ उखड़ गये, वहीं दर्जनों घरों के एस्बेस्टस उड़कर क्षतिग्रस्त हो गये. आंधी के साथ ही तेज बारिश व ओलावृष्टि के कारण खेतों में लगी गोभी, टमाटर, खीरा आलू, फ्रेंचबीन, शिमला मिर्च, मटर व धनिया पत्ता की खेती को भी नुकसान पहुंचा है. पिछले एक सप्ताह के अंदर क्षेत्र में दूसरी बार ओलावृष्टि होने से किसानों की कमर टूट गयी है. जानकारी के अनुसार रविवार की रात तेज बारिश,आंधी व ओलावृष्टि से चान्हो प्रखंड के चारा, आरा, कुर्गा, सरइटोली, करकट, सोनचीपी, चोरेया, गुटूवा, कदमटोली, नवाटोली, मठटोली के साथ मांडर प्रखंड के मलती, हेसमी, तिगोई अंबाटोली गांव सबसे अधिक प्रभावित हुआ है.

Also Read: Weather Forecast : झारखंड में चलेगी लू, दिल्ली में छाएंगे बादल, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

गर्मी शुरू होते ही सूखने लगे हलक, नदी का पानी पी रहे चाईबासा शहर के लोग

गर्मी शुरू होते ही चाईबासा शहर में पेयजल समस्या दिखने लगी है. फ्लोर मिल मोहल्ला, महादेव कॉलोनी और सागबगान में होली के अगले दिन से जल संकट शुरू हो गया. लोगों को चापाकल के खारे पानी से प्यास बुझानी पड़ रही है. महादेव कॉलोनी के 5 में से दो चापाकल खराब हैं. फ्लोर मिल का एकमात्र चापाकल दम तोड़ने के कगार पर है. एक बाल्टी पानी भरने में 10 मिनट तक मशक्कत करनी पड़ती है. होली के दूसरे दिन से शहरी जलापूर्ति लगभग ठप है. लोगों को पानी के लिये आधा किमी दूर रोरो नदी जाना पड़ रहा है. करीब 225 घरों को पानी की परेशानी झेलनी पड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें