रांची : झारखंड में मॉनसून का प्रवेश होने के साथ ही मौसम ने अपना तेवर दिखाना शुरु कर दिया है. बीते 24 घंटों में कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है. सबसे अधिक वर्षा सिमडेगा जिले के कोलेबिरा में देखने को मिली. यहां 80 मिमी के आसपास बारिश हुई. जबकि गिरिडीह में 50 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 24 और 25 जून को राज्य के उत्तर-पूर्वी भाग जामताड़ा, देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.
26 से 28 जून तक इन जिलों में भारी बारिश के आसार
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 26 जून को संताल परगना के कई जिलों के अलावा सरायकेला खरसांवा, पूर्वी सिंहभूम और रांची के आसपास के इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. जबकि 27 और 28 को रांची, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, धनबाद और हजारीबाग के साथ साथ कोडरमा में भी भारी वर्षा की संभावना जतायी गयी है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस दौरान कहीं कहीं पर गर्जन और तेज हवाओं की गति 30 से 40 किलो मीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.
24 और 25 जून को भी रांची में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा
वहीं अगर हम राजधानी रांची के मौसम को देखें तो 24 और 25 जून को कई इलाको में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस देखने को मिल सकती है. बादल छाये रह सकते हैं.
कोल्हान के करीब पहुंची मॉनसून की हवा
मौसम विभाग ने कहा है कि अरब सागर से आनेवाली मॉनसून की हवा कोल्हान के करीब पहुंच गयी है. अगले दो-तीन दिनों में इसका असर दिख सकता है. लगातार हो रही बारिश के कारण गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है. पलामू प्रमंडल के कुछ जिलों को छोड़ शेष जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से नीचे चला गया है. केवल डालटनगंज का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि के आसपास रिकार्ड किया गया.
Also Read: Jharkhand Weather: बादल गरजा, बिजली चमकी, मानसून आने से पहले रांची में हुई झमाझम वर्षा