Jharkhand Weather: रांची समेत इन जिलों में 29 जून को भारी बारिश के आसार, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
झारखंड के विभिन्न इलाकों में गुरुवार को हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. 28 जून को गुमला, लोहरदगा, लातेहार, पलामू, चतरा, गढ़वा में भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है.
रांची : झारखंड में लोगों को गर्मी से राहत तो मिल चुकी है लेकिन अभी भी रांची समेत कई जिलों में मॉनसून का प्रवेश होना बाकी है. इन जिलों के लोग मॉनसून का बेसब्री से इंतजार में हैं. खासकर राज्य के किसान इस साल अच्छी बारिश होने की कामना कर रहे हैं. बुधवार को लोहरदगा, सिमडेगा, गुमला समेत कई जिलों में अच्छी बारिश हुई. हालांकि रांची के विभिन्न इलाकों में बारिश देखने को नहीं मिली, यहां लोगों को उमस भरी गर्मी सता रही है.
आज कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश
मौसम विभाग की मानें तो आज भी राज्य के विभिन्न इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. 28 जून को गुमला, लोहरदगा, लातेहार, पलामू, चतरा, गढ़वा में भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है. जबकि 29 जून को रांची, कोडरमा, रामगढ़, हजारीबाग, लोहरदगा, लातेहार, चतरा, पलामू, गढ़वा में भारी वर्षी की संभावना जतायी गयी है.
अब तक झारखंड में 50 मिमी ही हुई बारिश
मौसम विभाग एक जून से मॉनसून और प्री मॉनसून बारिश की गणना शुरू कर देता है. इस लिहाज से 26 जून तक झारखंड में 150 मिमी बारिश हो जानी चाहिए थी, जबकि अब तक केवल 50 मिमी बारिश ही दर्ज की गयी है, जो कुछ जिलों में हुई है. राज्य के ज्यादातर जिलों में सामान्य से 50 से 92 फीसदी तक कम बारिश दर्ज की गयी है. सबसे खराब स्थिति पलामू प्रमंडल की है. कोल्हान और संताल के कुछ जिलों में ही हल्की बारिश हुई है. इधर, आशंका जतायी जा रही है कि कम बारिश के कारण इस वर्ष भी खरीफ की खेती समय पर नहीं हो पायेगी.
तीन-चार दिनों में द-पश्चिमी मॉनसून के आगे बढ़ने की संभावना
मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा कि मॉनसून अभी कमजोर है. तीन-चार दिनों में दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून के आगे बढ़ने की उम्मीद है. एक टर्फ झारखंड से गुजरते हुए मणिपुर की ओर जा रहा है. इसका असर होने का अनुमान है. 27 जून को कुछ स्थानों पर हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. 28 और 29 को कई स्थानों पर बारिश हो सकती है. 30 जून को राज्य के सभी स्थानों के पर बारिश हो सकती है. 28 जून तक कई स्थानों पर 30 से 40 किमी की गति से हवाएं भी चल सकती हैं. 30 जून को पलामू वाले इलाके में भारी बारिश का अनुमान है.