Jharkhand Weather: झारखंड में लोगों को गर्मी से मिली राहत, 25 से 27 मई तक इन इलाकों में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड के कई इलाकों में 25 से 27 मई तक बारिश की संभावना है. संताल परगना, कोल्हान और रांची के आसपास के जिलों में इसका ज्यादा असर रहेगा.
रांची : झारखंड के लोगों को मौजूदा समय में गर्मी से भारी राहत मिली है. कल रांची समेत कई जिलों में हल्की बारिश हुई. फिलहाल रांची के मौसम की बात करें तो आसमान में हल्के बादल छाये हुए हैं. वहीं तापमान की बात करें तो यह 29 डिग्री है. मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव बन गया है. जो उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है. इस कारण आज यानी 23 मई को भी कई जिलों में बारिश हो सकती है. लेकिन गढ़वा, पलामू, चतरा और लोहरदगा में बारिश की संभावना कम है. जबकि 25 से 27 मई तक कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. संताल परगना, कोल्हान और राजधानी के आसपास के जिलों में इसका ज्यादा असर रहेगा.
रांची में बारिश के कारण फसलों को हुआ नुकसान
वहीं, बीते 24 घंटों की बात करें तो राजमहल में करीब 113 मिमी बारिश हुई है. गोड्डा में भी 72 मिमी से अधिक बारिश पिछले 24 घंटे में हुई है. वहीं, दूसरी तरफ रांची के किसान बारिश और ओलावृष्टि से परेशान थे. बुधवार को राजधानी के कई इलाकों में बारिश हुई जिससे खेत में लगी फसलों को भी नुकसान हुआ. वहीं, शहरी इलाकों में दो बजे के बाद हल्की बारिश हुई. इस दौरान गर्जन के साथ तेज हवा चली.
Also Read: Jharkhand Weather: रांची समेत झारखंड के 3 जिलों में बारिश एवं वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट
कब तक रहेगा असर
रांची मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर बन रहा है. इस कारण 26 मई के बाद राजधानी और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना है. इसका असर दूसरे दिन यानी कि 27 मई तक देखने को मिल सकता है. इस वजह से कई इलाकों में गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेसि के बीच हो सकता है.
किन जिलों की क्या है स्थिति
झारखंड के अन्य जिलों की बात करें तो कोल नगरी धनबाद में वर्तमान तापमान 35 डिग्री है. वहीं देवघर में वर्तमान तापमान इतने डिग्री सेल्सियस ही दर्ज किया गया है. जबकि जमशेदपुर का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस है.