22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Weather: रांची समेत इन इलाकों में आज बारिश के आसार, 4 जुलाई से कम होगा मॉनसून का असर

मौसम विभाग ने कहा मंगलवार और बुधवार को संताल परगना के साथ-साथ रांची और उससे सटे जिलों में भी बारिश हो सकती है. चार जुलाई से मॉनसून का असर थोड़ा कम हो सकता है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची : झारखंड में मॉनसून पूरे राज्य में सक्रिय हो गया है. जिन जगहों पर पारा 40 के पार के जा रहा था वहां भी लोगों को गर्मी से राहत मिली है. सोमवार को राजधानी रांची में दिन भर बादल छाये रहे. इस दौरान कई जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश भी हुई. रांची स्थित मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान लगाया है कि अगले दो-तीन दिनों तक मॉनसून सक्रिय रहेगा. इससे राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होती रहेगी.

चार से मॉनसून का असर होगा कम :

मौसम विभाग ने कहा मंगलवार और बुधवार को संताल परगना के साथ-साथ रांची और उससे सटे जिलों में भी बारिश हो सकती है. चार जुलाई से मॉनसून का असर थोड़ा कम हो सकता है. इसके बाद राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. इसे लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. सिमडेगा में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश हुई. वहां मौसम केंद्र ने करीब 75 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया.

पलामू और जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेसि :

सोमवार को पलामू तथा जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेसि रहा. वहीं राजधानी का अधिकतम तापमान 26 तथा न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि अगले दो-तीन दिनों तक मॉनसून सक्रिय रहेगा. इससे राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होती रहेगी.

साहिबगंज में बारिश से मौसम हुआ सुहाना

साहिबगंज जिले के आसपास क्षेत्र में मॉनसून का प्रवेश हो चुका हैं. सोमवार की शाम को मूसलाधार बारिश ने गर्मी से लोगों को राहत दिलायी. वहीं मिर्जाचौकी में बारिश से बचने के लिए लोगों ने छाते के सहारा अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने को दिखे. वहीं सड़कों पर बने गड्ढे में बारिश का पानी उभर आया. इधर अत्यधिक बारिश होने के कारण सड़कों पर लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा, जबकि किसानों के चेहरे बारिश को देखकर खिल उठे और खेतों में धान का बीज छिड़काव के लिए उतर गये. हालांकि किसान विजय कुमार, अखिलेश कुमार ने कहा कि अभी और पानी की आवश्यकता है. अगर इस प्रकार बारिश हुई, तो जल्द ही खेतों में धान का बीज क्षेत्र में किसानों द्वारा छिड़काव किया जाएगा.

Also Read: Jharkhand Weather: पूरे झारखंड में छाया मॉनसून, आज इन इलाकों में बारिश की सभावना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel