Jharkhand Weather: झारखंड में आज इन इलाकों में बारिश के आसार, 15 दिसंबर के बाद हाड़ कंपाने वाली ठंड

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में सोमवार को कई इलाकों में बारिश की संभावना है. इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. 11 दिसंबर से मौसम साफ होने लगेगा.

By Sameer Oraon | December 9, 2024 6:00 AM

Jharkhand Weather, रांची : झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह मौसम बदल गया है. कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है. सोमवार को भी कई इलाकों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दे दी है. इससे तापमान में गिरावट होगी. अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक ठंड का एहसास होगा.

कहां कहां होगी बारिश

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि 9 दिसंबर को उत्तर-पश्चिमी झारखंड को छोड़कर प्रदेश के बाकी हिस्सों में बारिश के आसार हैं. गढ़वा, लातेहार, पलामू और चतरा में वज्रपात होने की संभावना है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Also Read: Kal Ka Mausam: झारखंड में बदलने वाला है वेदर, आज ही जान लें, कैसा रहेगा कल का मौसम

रांची में गिरा पारा

रांची में इस सीजन में पहली बार पारा 10 डिग्री के नीचे चला गया है. बीते 24 घंटे में न्यूनतम पारा 3 डिग्री गिरकर 9.8 पर आ गया. यह सामान्य से कम है. मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण हल्के दर्जे की बारिश होगी. इससे दिन में बादल छाये रहेंगे और पारा गिरेगा.

10 नंवबर को कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने बताया है कि मंगलवार को अधिकतर समय बादल छाये हुए रहेंगे. इस दौरान अधिकतम तापमान 25 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के आसपास होगा. सुबह सुबह हल्का कोहरा रहेगा. वहीं, 11 दिसंबर को मौसम का साफ रहेगा. वैज्ञानिकों का कहना है कि 15 दिसंबर के बाद से ठंड और बढ़ेगी.

Also Read: Jharkhand Crime: नशे के खिलाफ एक्शन, 7 लाख की ब्राउन शुगर के साथ तीन महिला तस्कर अरेस्ट

Next Article

Exit mobile version