सावधान! झारखंड में लगने वाली है हाड़ कंपाने वाली ठंड, इन जिलों में 8 डिग्री तक गिर सकता है पारा

अभी झारखंड में ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है, मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार रांजधानी रांची में 20 और 21 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान छह से सात डिग्री हो सकता है. सबसे ज्यादा ठंड फिलहाल रांची के कांके में दर्ज किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2021 10:58 AM

रांची : ठंड अभी और बढ़ेगी. फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि राज्य में हजारीबाग, रामगढ़, लोहरदगा और सरायकेला-खरसांवा जिले में न्यूनतम तापमान सात से आठ डिग्री सेसि के बीच रह सकता है. शेष जिलों में न्यूनतम तापमान नौ से 10 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है.

राजधानी का न्यूनतम तापमान शुक्रवार को भी 9.5 डिग्री सेसि रहा. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि 20 और 21 दिसंबर को राजधानी का न्यूनतम तापमान छह से सात डिग्री सेसि के बीच हो सकता है. राज्य में करीब-करीब सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से नीचे हो गया है.

यह सामान्य से दो से लेकर चार डिग्री सेसि नीचे है. ऐसा पहाड़ी इलाकों से आनेवाली बर्फीली हवाओं के कारण हो रहा है. पहाड़ों से चलनेवाली सर्द हवाओं का असर मैदानी इलाकों में ज्यादा पड़ रहा है. राज्य में आकाश साफ होने के बाद भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है.

सर्द हवाओं को लेकर चिकित्सकों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. खास कर सुबह में बुजुर्गों और बच्चों को बाहर निकलने से परहेज करने को कहा है.

पिछले आठ दिनों से 10 डिग्री सेसि से नीचे है कांके का तापमान

कांके का न्यूनतम तापमान पिछले आठ दिनों से 10 डिग्री सेसि से नीचे है. गुरुवार को कांके का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेसि था. वहीं शुक्रवार को न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेसि रिकाॅर्ड किया गया. 10 दिसंबर को बीएयू स्थित तापमापी केंद्र ने 8.5 डिग्री सेसि न्यूनतम तापमान रिकाॅर्ड किया था. इसके बाद से एक दिन भी तापमान 10 डिग्री सेसि से ऊपर नहीं चढ़ा है.

आठ दिनों का कांके का न्यूनतम तापमान

तिथि डिग्री सेसि

10 दिसंबर 8.5

11 दिसंबर 9.5

12 दिसंबर 8.4

13 दिसंबर 7.4

14 दिसंबर 6.2

15 दिसंबर 7.5

16 दिसंबर 5.2

17 दिसंबर 6.0

(कांके का तापमान बीएयू

के मौसम तापमापी से)

न्यूनतम तापमान 17 दिसंबर का

जिला डिग्री सेसि

रामगढ़ 7.3

बोकारो 8.6

गोड्डा 8.9

जमशेदपुर 9.2

रांची 9.5

डालटनगंज 9.8

देवघर 10.0

चाईबासा 10.4

पाकुड़ 10.5

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version