26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में अभी आसमान में छाए रहेंगे बादल, छह से नौ डिग्री बढ़ेगा अधिकतम तापमान

वैज्ञानिकों ने कहा है कि तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है, जो मछलियों के विकास के लिए अनुकूल होनेवाला है.

रांची : बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र कमजोर पड़ गया है. इस कारण झारखंड के दक्षिणी हिस्सों में बारिश की संभावना फिलहाल कम है. हालांकि, आसमान में आंशिक बादल छाये रहेंगे व मौसम शुष्क रहेगा. लेकिन, अगले तीन से चार दिनों में अधिकतम तापमान में छह से नौ डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है. इससे गर्मी बढ़ेगी.इधर, गुरुवार को रांची का अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री रहा. वहीं, जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री, मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को गिरीडीह, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, गोड्डा, दुमका, साहेबगंज व पाकुड़ इलाके में हल्की बारिश हो सकती है.

किसानों के लिए मौसम विभाग की एडवाइजरी

मौसम को देखते हुए बिरसा कृषि विवि ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है. जो किसान करेला की खेती करना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द खेत की जुताई कर बीज को 1.25 से 1.5 मीटर की दूरी पर थाले में लगायें. वैज्ञानिकों ने कहा है कि तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है, जो मछलियों के विकास के लिए अनुकूल होनेवाला है. ऐसे में तालाब में मछलियों के लिए प्राकृतिक भोजन का समुचित उपाय करने के लिए मवेशी का गोबर एवं चूना का प्रयोग करें. तालाब के किसी एक किनारे में ही गोबर डालें. मछलियों को ऊपरी आहार भी दें. इसके लिए चावल का कुंदा एवं सरसों की खली का प्रयोग करें. आम एवं लीची के पेड़ों में फल लगने के बाद नियमित सिंचाई करें. ओलावृष्टि से टूट कर गिरे फलों को खेतों से निकाल दें व क्षतिग्रस्त फसलों में दो प्रतिशत यूरिया का छिड़काव करें. फसलों एवं सब्जियों में जल निकासी की सुविधा रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें