Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानें अगले एक हफ्ते का हाल

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में 7 दिसंबर तक बादल छाये रहने का अनुमान है. चक्रवात की वजह से आने वाले दिन में और ठंड बढ़ेगी.

By Sameer Oraon | December 2, 2024 7:03 AM
an image

रांची : राजधानी रांची समेत झारखंड के तकरीबन सभी जिलों में ठंड बढ़ गयी है. दिन प्रतिदिन तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. रविवार को रांची समेत कई जिलों में सुबह से ही दिन भर बादल छाया रहा. मौसम विभाग की मानें तो सोमवार की सुबह हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा या धुंध छाया रहेगा. उसके बाद दिन भर बादल छाये रहने का अनुमान है. सात दिसंबर तक इसी तरह मौसम रहेगा.

चक्रवात का असर झारखंड में भी पड़ने के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र से जो जानकारी निकलकर सामने आयी है उसके मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बनने वाला लो प्रेशर एरिया के विगत कई दिनों से बना हुआ था. अब वह चक्रवात में परिवर्तित हो लगा है. चक्रवात का असर झारखंड पर भी पड़ने की आसार है. इस वजह से कई जगहों पर हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है. जिससे आने वाले दिनों और अधिक ठंड बढ़ने के आसार हैं.

Also Read: Jamshedpur News: वीकेंड पर जुबिली और एम्यूजमेंट पार्क में मेले-सा नजारा, लोगों ने की जमकर मस्ती

शाम होते ही अलाव की व्यवस्था में जुट जाते हैं लोग

लगातार बढ़ती ठंड की वजह से लोग दिनभर स्वेटर, टोपी और मफलर पहने दिख रहे हैं. शाम होते ही विभिन्न जिलों में लोग अलाव की व्यवस्था में जुट जा रहे हैं. ठंड का असर के साथ पालतू पशुओं पर भी देखने को मिल रहा है. लोग धूप खिलने का इंतजार करने लगते हैं.

इन मरीजों को ठंड से बचकर रहने की है जरूरत

मौसम में लगातार हो रहे बदलाव की वजह से सबसे अधिक प्रभावित बच्चे और बुजुर्ग हो रहे हैं. उनलोगों को सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिन्हें अस्थमा या सांस से जुड़ी कोई समस्या है. डॉक्टर भी ऐसे लोगों को खास तौर से ठंड से बचने की सलाह दे रहे हैं. वहीं, बढ़ती ठंड की वजह से अस्पतालों में ब्लडप्रेशर के मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है. डॉक्टर भी बीपी के मरीजों को नियमित जांच की सलाह देते हुए ठंड से बचने की सलाह देते हैं.

Also Read: Kal Ka Mausam: झारखंड में 7 दिसंबर तक सुबह में छाया रहेगा कोहरा, 2 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम?

रांची समेत सभी जिलों के आज का अधिकतम और न्यूनतम तापमान

Jharkhand weather forecast: झारखंड में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानें अगले एक हफ्ते का हाल 2
Exit mobile version