Jharkhand Weather: झारखंड में गणतंत्र दिवस के दिन सतायेगी ठंड, जानें कब से राहत मिलने की है संभावना

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट हो सकती है. ठंड से राहत फरवरी के पहले हफ्ते से मिलेगी.

By Sameer Oraon | January 26, 2025 6:00 AM

रांची : झारखंड के न्यूनतम तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. बीते कुछ दिनों से ठंड से लोगों को बड़ी राहत मिली थी. लेकिन मौसम विभाग ने फिर से कड़ाके ठंड की लौटने के आसार जताये हैं. शनिवार को राजधानी में ठंडी हवाओं ने लोगों को फिर परेशान किया. गणतंत्र दिवस के दिन मौसम साफ रहेगा. सुबह सुबह कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहेगा.

न्यूनतम तापमान में होगी गिरावट

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो राज्य में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट हो सकती है. इसके बाद अगले तीन दिनों में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. राजधानी का न्यूनतम पारा 9 डिग्री और अधिकतम पारा 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. ठंड से राहत फरवरी के पहले हफ्ते से मिलनी शुरू हो जाएगी. लेकिन सुबह शाम ठंड का प्रभाव रहेगा.

बीते 24 घंटे में कैसा रहा मौसम

वहीं, अगर बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पिछले 24 घंटे में झारखंड का मौसम शुष्क रहा. दिन भर धूप खिली रही. इस दौरान सबसे अधिक उच्चतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस सरायकेला और सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस गुमला में रहा. मौसम वैज्ञानिकों ने तापमान में लगातार उतार चढ़ाव को देखते हुए लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है. साथ ही दिनभर गर्म कपड़े पहनने की अपील की है. खान-पान पर विशेष ध्यान देने की बात कही. क्योकि मौसम बदलने पर इम्यूनिटी कमजोर होती है. इससे सर्दी खांसी, गले में खरास जैसी कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

Also Read: Aaj Ka Mausam: सर्दी में टूटने लगा गर्मी का रिकॉर्ड, जनवरी में ही चाईबासा का पारा 33.8 डिग्री

Next Article

Exit mobile version