Loading election data...

Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में आज व कल चल सकती है शीतलहर, मौसम केंद्र ने जारी किया येलो अलर्ट

jharkhand weather update : झारखंड में आज व कल चल सकती है शीतलहर

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2021 3:07 AM

weather in jharkhand, weather forecast in jharkhand रांची : मौसम में पिछले तीन-चार दिनों से हुए बदलाव के कारण शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. मौसम केंद्र ने इसे लेकर येलो अलर्ट (चेतावनी) जारी किया है. सबसे अधिक ठंड गिरिडीह में पड़ रही है. रविवार को गिरिडीह का न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेसि रहा. वहीं राजधानी का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. ठंड से बचने के लिए एडवाइजरी भी जारी की गयी है.

आकाश में बादल छंटने के बाद राज्य के करीब-करीब सभी जिलों का न्यूनतम तापमान पांच से सात डिग्री सेसि के बीच रहा, जो सामान्य से तीन से सात डिग्री सेसि तक कम है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि एक और दो फरवरी को राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों (पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, रांची, रामगढ़ तथा गिरिडीह) में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेसि तक की गिरावट आ सकती है.

न्यूनतम तापमान में और चार से पांच डिग्री तक की गिरावट आ सकती है
महिला, बुजुर्ग व बच्चे विशेष सावधानी बरतें

मौसम केंद्र ने अगले दो दिनों तक शिशु, गर्भवती महिला, बुजुर्ग को ठंड से बचने की सलाह दी है. बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. सुबह और शाम में सर्द हवा चल सकती है.

छह को फिर हो सकती है बारिश

मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि राज्य के कई इलाकों में मौसम का मिजाज पांच या छह फरवरी को फिर से बदल सकता है. छह फरवरी को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. आकाश में बादल छाये रह सकते हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version