Jharkhand Weather: झारखंड के इन जिलों में आज भी चलेगी शीतलहर, जानें सोमवार को कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Jharkhand Weather: झारखंड के कई जिलों में कल भी शीतलहर चलेगी. 16 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान 24-25 डिग्री के आसपास रह सकता है.

By Sameer Oraon | December 15, 2024 7:03 AM

रांची : झारखंड में कनकनी बढ़ गयी है. कई जिलों में शीतलहर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के कई जिलों को अभी शीतलहर से राहत नहीं मिलने वाली है. 15 दिसंबर को रामगढ़, बोकारो और धनबाद में शीतलहर चलने की संभावना है. 16 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान 24-25 डिग्री के आसपास रह सकता है.

सबसे कम न्यूनतम तापमान गढ़वा में

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक तक मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा. राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो झारखंड के चाईबासा में अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस गढ़वा में दर्ज किया गया.

जमशेदपुर‐डालटनगंज का पारा भी 10 से नीचे

ठंड का कहर राज्य में ऐसा है कि जमशेदपुर और डालटनगंज का पारा भी 10 डिग्री से नीचे चला गया है. बीते 24 घंटे में जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. जबकि डालटनगंज का पारा 7 से 8 डिग्री के आसपास रहा.

कोल्ड वेव का क्या हो सकता है असर

कोल्ड वेव के दौरान फ्लू हो सकता है. कई बार लोगों में नाक बहने या बंद होने की समस्या दिखती है. लगातार ठंड में रहने के कारण ऐसा होताहै. कंपकपी हो सकती है. इसको नजर अंदाज नहीं करना चाहिए. अगर शरीर ठंड पड़ने की शिकायत है तो कोशिश करें कि घर से बाहर न निकले. इसके अलावा कोल्ड वेव का असर पड़ने पर उंगलियां, नाक और कान के निचले हिस्से पर काले छाले दिखाई देने लगते हैं. अगर ऐसा लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें और उसके अनुसार अपनी दवाई लें.

Also Read: Photos: खूबससूरत वादियों का आनंद लेना चाहते हैं तो सरायकेला आइए, पालना डैम की सुंदरता ऐसी है कि मन मोह लेगी

Next Article

Exit mobile version