Jharkhand Weather: झारखंड के इन इलाकों में आज छाया रहेगा घना कोहरा, जानें ठंड से कब मिलेगी राहत
Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में कोल्हान और संताल समेत कई जिलों में गुरुवार को घना कोहरा छाया रहेगा. अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.
रांची : झारखंड का पारा लगातार घट बढ़ रहा है. हालांकि लोगों को ठंड से राहत जरूर मिली है. लेकिन कोहरे से छुटकारा अभी भी लोगों को नहीं मिला है. मौसम विभाग की मानें तो कोल्हान और संताल समेत राज्य के कई जिलों में गुरुवार को भी घना कोहरा छाया रहेगा. इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. हालांकि फरवरी के पहले हफ्ते में ठंड से ठंड का प्रभाव धीरे धीरे कम होने लगेगा.
न्यूनतम तापमान में हो सकती है बढ़ोतरी
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो झारखंड में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे धीरे 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद अगले 3 दिनों में 3-4 डिग्री गिरावट की संभावना है. वहीं सुबह में राज्य के उत्तरी भागों में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. जबकि शेष भागों में आसमान साफ रहेगा. इस दौरान राजधानी का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
बीते 24 घंटों में कैसा रहा मौसम
वहीं, अगर हम बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहा. राज्य के उत्तरी-पूर्वी भाग में कहीं कहीं पर मध्यम से घना कोहरा दर्ज किया गया. सबसे अधक उच्चतम तापमान सरायकेला में 32.9 डिग्री सेल्सियस देखने को मिला. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान गुमला में 6.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि रांची का न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस रहा. अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
झारखंड के मौसम से संबंधित खबरें यहां पढ़ें
मौसम विभाग ने लोगों से सचेत रहने की अपील की
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने मौसम में हो रहे बदलाव को लेकर लोगों से सचेत रहने की अपील की है. अभिषेक आनंद ने कहा कि लगातार तापमान में उतार‐चढ़ाव सेआमलोगों को परेशानी हो सकती है. इससे खांसी, सर्दी, बुखार की समस्या हो सकती है. ऐसे में एहितयात बरतना जरूरी है. साथ ही लोगों से संयमित और संतुलित खान‐पान का सेवन करने की अपील की है.
किन जिलों में छाया रहेगा घना कोहरा
जिन जिलों में घना कोहरा छाये रहने की संभावना है उसमें पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसांवा, बोकारो, धनबाद जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, साहिबगंज और गोड्डा जिला शामिल है.