Jharkhand Weather: झारखंड में छाए रहेंगे घने कोहरे, इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
Jharkhand Weather: झारखंड में आज सुबह घने कोहरे छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
Jharkhand Weather: रांची-झारखंड में आज सुबह घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग ने इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया है. 27 दिसंबर तक राज्य में सुबह में कोहरा या धुंध और उसके बाद आसमान साफ रह सकता है.
घने कोहरे का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड के उत्तर-पूर्वी, मध्य एवं दक्षिणी भागों में सुबह में कहीं-कहीं घना कोहरा रह सकता है. इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. रविवार की सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा या धुंध छाया रह सकता है. उसके बाद आसमान साफ रहने का अनुमान है.
इन इलाकों में छाए रह सकते हैं कोहरे
झारखंड के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज जिले आते हैं. दक्षिणी भागों में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा जिले आते हैं. मध्य भाग में रांची, बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़, खूंटी और गुमला जिले शामिल हैं. इन जिलों में सुबह में कहीं-कहीं घने कोहरे छाए रह सकते हैं. इसके लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.
झारखंड मौसम की ताजा खबरें यहां पढ़ें
पिछले 24 घंटे में ऐसा रहा मौसम
मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा में हुई. यहां 3.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी है.
झारखंड के सभी जिलों का न्यूनतम और अधिकतम तापमान
Also Read: Ranchi Weather: 5 दिन में 8.7 डिग्री बढ़ा कांके का तापमान, जानें रांची में मौसम का हाल