Jharkhand Weather Forecast: रांची में रिमझिम बारिश, झारखंड में कब तक होगी गरज के साथ बारिश? येलो अलर्ट जारी
झारखंड में एक मई तक बारिश के आसार हैं. इस दौरान कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 26 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी, उत्तर पूर्वी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
रांची: झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार को तेज धूप के बीच अचानक मौसम का मिजाज बदला और रिमझिम बारिश हुई. मौसम में बदलाव के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 1 मई तक राज्य में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने 26 व 27 अप्रैल के मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
1 मई तक बारिश की संभावना
झारखंड में एक मई तक बारिश के आसार हैं. इस दौरान कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 26 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी, उत्तर पूर्वी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. 27 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी, उत्तर पूर्वी एवं निकटवर्ती मध्य में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्के से मध्य दर्जे की बारिश हो सकती है. 28 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी व निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 29 अप्रैल को राज्य के पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 30 अप्रैल व 1 मई को कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 26 व 27 अप्रैल के मौसम को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके तहत राज्य में कहीं-कहीं गरज व वज्रपात हो सकता है. सतही हवा भी चल सकती है. आज सोमवार को कुछ ही घंटे में सरायकेला खरसावां, चतरा, धनबाद, गिरिडीह, लातेहार, पलामू में बारिश के साथ वज्रपात की आशंका व्यक्त की गयी है.
पिछले 24 घंटे का मौसम
पिछले 24 घंटे में राज्य में कई स्थानों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. बोकारो में ओलावृष्टि भी हुई. सबसे अधिक बारिश 30.2 मिमी बोकारो थर्मल में दर्ज की गयी. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 35.2 चाईबासा में दर्ज किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.5 बोकारो थर्मल में दर्ज किया गया.