रांची: झारखंड में साइक्लोन का असर खत्म हो गया है. इसका असर तापमान पर दिखने लगा है. बादल छट गये हैं, जिससे राजधानी का तापमान भी चढ़ने लगा है. कई जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि के पार पहुंच गया है. सबसे अधिक करीब 41 डिग्री सेसि तापमान डालटनगंज का रिकार्ड किया गया. संताल परगना के करीब सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 या उससे अधिक हो गया है. वहीं अगर हम आज के मौसम की बात करें तो तकरीबन रांची समेत सभी जिलों में मौसम साफ रहेगा. दिन भर धूप खिली रहेगी. जबकि जमशेदपुर की बात करें तो तापमान में करीब दो डिग्री सेल्सियस का इजाफा होगा. आने वाले दिनों यह आंकड़ा पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. 20 मई तक शहर का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं.
संताल में 20 को बारिश का अनुमान :
रांची मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान है कि यह धीरे-धीरे तापमान और बढ़ेगा. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान भी तीन से चार डिग्री सेसि बढ़ सकता है. 20 मई को संताल परगना इलाके में बारिश हो सकती है. वहां गरज के साथ हल्की बारिश का अनुमान है. शेष राज्यों में आकाश में हल्के बादल छाये रहेंगे. मौसम शुष्क रहेगा. 17 और 18 मई को राजधानी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि या इससे अधिक हो सकता है. न्यूनतम तापमान भी 26 डिग्री सेसि या इससे अधिक रहने का अनुमान है.
Also Read: Jharkhand Weather : आज से बढ़ेगा तापमान, फिर सतायेगी गरमी, जानें संताल परगना में कब होगी बारिश
आठवीं तक की कक्षाओं का संचालन 11:30 बजे तक ही :
राज्य में केजी से आठवीं तक की कक्षाएं सुबह 7:00 बजे से दिन के 11:30 बजे तक और नौवीं से 12वीं तक कक्षाएं सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक ही चलेंगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि राज्य के विभिन्न जिलों से विद्यालयों में कक्षा संचालन के समय भिन्नता की जानकारी मिल रही थी. इस कारण विभाग द्वारा विद्यालय संचालन का समय निर्धारित कर दिया गया है. विभाग का आदेश सभी कोटि के विद्यालय पर प्रभावी होगा. गर्मी की छुट्टी के बाद सभी कक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित समय पर संचालित होंगी. निजी विद्यालयों का संचालन संबंधित विद्यालय के दिशा-निर्देश के अनुरूप होगा.