Jharkhand Weather: झारखंड में दिखेगा साइक्लोन का असर, कल इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि साइक्लोन निर्माण का विशेषकर ओडिशा और प बंगाल से सटे जिलों में विशेष असर हो सकता है. इसका आंशिक असर मध्य हिस्से में भी हो सकता है
रांची : बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन बन रहा है. मंगलवार से इसका असर दिख सकता है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि सोमवार और मंगलवार को राजधानी में भी असर दिख सकता है. सोमवार की शाम से आकाश में बादल छाये रह सकते हैं. 24 अक्तूबर को कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. 25 अक्तूबर से मौसम के साफ तथा शुष्क होने का अनुमान है. इस दौरान तापमान भी गिर सकता है. इससे राज्य के कई जिलों में आकाश में बादल छाये रह सकते हैं.
ओडिशा और प बंगाल से सटे जिलों में विशेष असर :
मौसम विभाग का कहना है कि साइक्लोन निर्माण का विशेषकर ओडिशा और प बंगाल से सटे जिलों में विशेष असर हो सकता है. इसका आंशिक असर मध्य हिस्से में भी हो सकता है. मौसम केंद्र, दिल्ली के महानिदेशक ने कहा है कि मध्य बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. यह उत्तर-पश्चिमी की ओर जा रहा है. अभी पारादीप से 550 किमी दक्षिण में है. दीघा से करीब 70 किमी दक्षिण में है.
अगले 12 घंटे में पश्चिम की ओर जायेगा. उसके बाद उत्तर-पूर्व दिशा की ओर जा सकता है. इसकी गति 70 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. इसे एक मध्यम दर्जे का साइक्लोन कहा जा सकता है. यह बांग्लादेश और प बंगाल की ओर जायेगा. इसके असर से देश के पूर्वी हिस्से में ज्यादा असर रहेगा. राजधानी में भी प्रभाव हो सकता है