झारखंड में दिख रहा तेलंगाना में आये चक्रवात का असर, अगले 3 दिनों तक राज्य के इन इलाकों में भारी बारिश के आसार

तेलंगाना में आये चक्रवात का असर झारखंड में भी दिखने लगा है, अगले 3 दिनों तक राज्य के अलग अलग हिस्सों में भारी आसार दिखाई पड़ रहे हैं. रांची में सबसे अधिक 26.6 मिमी बारिश दर्ज की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2021 9:39 AM

दक्षिणी-पूर्वी हवा मजबूत होकर झारखंड में आ रही है. इस कारण 18 से 20 अक्तूबर तक कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. 18 को उत्तरी और मध्य इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. 19 अक्तूबर को पूरे राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. 21 अक्तूबर से मौसम शुष्क हो सकता है. अगले तीन-चार दिनों में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version