झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो गया है. हालांकि, सोमवार को राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की वजह से मंगलवार को भी बादल छाये रहे. राजधानी में ठंडी हवा भी बही. पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने से 11 मार्च तक मौसम शुष्क रहेगा. आसमान साफ रहेगा. पहले मौसम विज्ञान केंद्र ने आठ मार्च तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया था. मंगलवार को दोपहर बाद मौसम साफ हो गया. बादल के कारण राजधानी का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेसि, जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेसि दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटे में संताल परगना के कोयलांचल में बारिश हुई. धनबाद के पुटकी में सबसे अधिक करीब 27 मिमी बारिश दर्ज की गयी. वहीं, संताल परगना में सारठ के आसपास भी करीब 10 मिमी बारिश हुई.
रौनियार समाज को टिकट नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण
अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण प्रसाद ने कहा कि हमारा समाज देश की आजादी के बाद से लेकर आज तक बीजेपी को वोट देते आ रहे हैं, परंतु बीजेपी के द्वारा पूरे भारत में किसी भी रौनियार समाज के लोगों को टिकट नहीं दिया गया है. समाज के लोगों को टिकट मिले. इसके लिए हमने तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं वर्तमान राज्यपाल रघुवर दास से मिल कर अपनी मांग रखी थी. इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया गया था कि 2024 के लोकसभा और विधानसभा में आपके समाज को टिकट मिलेगा. आज लोकसभा का टिकट बंट रहा है, लेकिन हमारे समाज के नेता को टिकट नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में समाज के लोग आठ मार्च को राज्यपाल रघुवर दास मिल कर ठोस निर्णय लेंगे. हमारी भाजपा से मांग है कि एक चतरा लोकसभा और चार विधानसभा का टिकट रौनियार समाज को दिया जाये. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद, मनोज गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, अजय गुप्ता, संतोष कुमार, रविंद्र गुप्ता, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, दिनेश गुप्ता, सुरेश गुप्ता, मनीष कुमार साहू आदि उपस्थित थे.