लाइव अपडेट
झारखंड में अगले 3-4 दिनों में बढ़ेगा तापमान
मौसम केंद्र रांची ने राज्य के पश्चिमी और निकटवर्ती मध्य भागों के लिए चेतावनी दी है. आज इन इलाको में गर्जन/बज्रपात से साथ सतही हवा चलने की संभावना है. हवा की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, राज्य में अगले तीन-चीर दिनों में तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी.
रांची समेत कई जिलों में आज बारिश का अनुमान
झारखंड में रांची समेत कई जिलों में 9 अप्रैल को बारिश का पूर्वानुमान किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के दक्षिणी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में गरज के साथ कहीं-कहीं बारिश की संभावनाएं हैं. इस दौरान वज्रपात का भी अनुमान है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने खराब मौसम के लेकर लोगों को सतर्क किया है. सलाह दी गई ही कि पेड़ के नीचे शरण कभी नहीं लें. हर हाल में बिजली के खंभों से दूर रहें. किसानों को भी अपने खेत में न जाने की सलाह दी गयी है. विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 9 अप्रैल के बाद 4 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन अगले सप्ताह से भीषण गर्मी शुरू होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के राज्यों में अगले सप्ताह जबरदस्त गर्मी की शुरुआत होने की संभावना है.