Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग का ये है पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार 17 व 18 जनवरी को झारखंड के दक्षिणी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में सुबह में कोहरा या धुंध और बाद में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं, जबकि शेष भागों में आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा. 19 व 20 जनवरी को राज्य में कहीं-कहीं सुबह में कोहरा या धुंध और बाद में आंशिक बादल छा सकते हैं.
Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में 22 जनवरी तक सुबह में कोहरा या धुंध और बाद में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग की मानें, तो 17 व 18 जनवरी को झारखंड के दक्षिणी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में सुबह में कोहरा या धुंध और बाद में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं, जबकि शेष भागों में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा.
सुबह में रहेगा कोहरा या धुंध
मौसम विभाग के अनुसार 17 व 18 जनवरी को झारखंड के दक्षिणी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में सुबह में कोहरा या धुंध और बाद में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं, जबकि शेष भागों में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा. 19 व 20 जनवरी को झारखंड में कहीं-कहीं सुबह में कोहरा या धुंध और बाद में आंशिक बादल छा सकते हैं. 21 व 22 जनवरी को भी सुबह में सुबह में कोहरा या धुंध और बाद में आंशिक बादल छा सकते हैं.
पिछले 24 घंटे में शुष्क रहा मौसम
पिछले 24 घंटे में झारखंड का मौसम शुष्क रहा. राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहा. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस जमशेदपुर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे न्यूनतम तापमान खूंटी में 3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
सुबह में हल्का धुंध रहने का अनुमान
मौसम केंद्र ने 17 जनवरी से राजधानी और आसपास के इलाकों में बादल छाये रहने का अनुमान जताया है. यह स्थिति 22 जनवरी तक रह सकती है. मौसम केंद्र के अनुसार आकाश में बादल छाये रहने से सुबह में हल्का धुंध रह सकता है. न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा ज्यादा हो सकता है और अधिकतम तापमान थोड़ा गिर सकता है. इस दौरान बारिश की उम्मीद नहीं है. रविवार को भी राजधानी सहित अन्य जिलों का न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक ही रहा.
Also Read: झारखंड के लातेहार में नक्सलियों का हमला, कर्मियों के साथ मारपीट, रेल लाइन का काम बंद करने की धमकी