Weather Forecast: बढ़ने लगी ठंड, जानें अगले 4 दिनों में कैसा रहा झारखंड का मौसम, कितना गिरेगा पारा

झारखंड में ठंड बढ़ती जा रही है. मौसम धीरे-धीरे अपना मिजाज बदल रहा है. अभी ठंड और भी बढ़ेगी. तापमान में उतार चढ़ाव जारी रहेगा. आइए जानते हैं कि अगले चार दिनों तक झारखंड का मौसम कैसे रहेगा.

By Jaya Bharti | November 21, 2023 6:19 PM

Jharkhand Weather Forecast: मौसम का मिजाज धीरे धीरे बदल रहा है. जहां हर दिन ठंड बढ़ती जा रही है, वहीं सूर्य भगवान कम समय के लिए दर्शन दे रहे हैं. दिन में भले धूप निकल रही है, लेकिन सुबह-शाम और रात में ठंड बढ़ जा रही है. सोमवार को दिन में मौसम साफ रहा, लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गयी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, झारखंड के सभी जिलों का मौसम अगले चार दिनों तक शुष्क रहेगा. इस दौरान सुबह में कोहरा छाया रह सकता है. जबकि दिन भर मौसम साफ रहेगा. वहीं, तापमान में भी उतार चढ़ाव जारी रहेगा. इधर ठंड बढ़ने के साथ ही दिन भी छोटा होता जा रहा है. यही कारण है कि दिन करीब 11 घंटे का ही रह गया है. सुबह 6.00 बजे करीब सूर्योदय हो रहा और शाम में 5.00 बजे ही सूर्यास्त हो जाता है.

Weather forecast: बढ़ने लगी ठंड, जानें अगले 4 दिनों में कैसा रहा झारखंड का मौसम, कितना गिरेगा पारा 2

अगले तीन चार दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

अगले तीन-चार दिनों तक करीब-करीब सभी जिलों का अधिकतम तापमान 27 से 30 डिग्री सेसि के बीच होगा. न्यूनतम तापमान 14 से 17 डिग्री सेसि के बीच रहेगा. राजधानी का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेसि के आसपास रहेगा. न्यूनतम तापमान 14 से 15 डिग्री सेसि के बीच रह सकता है. मंगलवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री सेसि रहा. राज्यभर में आज सबसे कम न्यूनतम तापमान (10.7 डिग्री सेसि) गुमला में रहा. जबकि सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान (17.8 डिग्री सेसि) जमशेदपुर में रहा.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में अगले दो दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

Next Article

Exit mobile version