21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के कई जिलों में अच्छी वर्षा, नदियों में बाढ़ की स्थिति, इन इलाकों में भारी बारिश के आसार

गुमला जिला के तेंदार से बहने वाली उत्तरी कोयल नदी पार करने के दौरान दो ट्रैक्टर चालक नदी में फंस गये. ग्रामीणों ने दो युवकों को नदी के बीच से निकाल कर जान बचायी

झारखंड के करीब-करीब सभी इलाकों में मॉनसून सक्रिय है. इससे पूरे राज्य में बारिश हो रही है. मौसम केंद्र के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश (90 मिमी से अधिक) चाईबासा के जगन्नाथपुर इलाके में हुई है. वहीं, गुमला में 89 मिमी व बानो में 70 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गयी है. राजधानी के कुछ इलाकों में भी जबरदस्त बारिश हुई.

कई जिलों में दो दिनों से हो रही बारिश से पहाड़ी नदियों में बाढ़ की स्थिति है. गुमला जिला के तेंदार से बहने वाली उत्तरी कोयल नदी पार करने के दौरान दो ट्रैक्टर चालक नदी में फंस गये. ग्रामीणों ने रस्सी के इसमें फंसे दो युवकों को नदी के बीच से निकाल कर जान बचायी. ट्रैक्टर नदी में फंसे हैं.

साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण हो रही है बारिश

मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन है. इससे राज्य के दक्षिणी इलाकों में अच्छी बारिश हुई है. 18 जुलाई के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनता दिख रहा है. इससे एक-दो दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में अच्छी बारिश हो सकती है. सिमडेगा और गुमला में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. जमशेदपुर, खूंटी और रांची के कुछ इलाकों में भी अच्छी बारिश के आसार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें