Jharkhand Weather: झारखंड में फिर रुला रही गर्मी, 19 मई से इन इलाकों में चलेगा हीट वेव, जानें आज के मौसम का हाल
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 19 मई से संताल परगना, रांची के कुछ हिस्से, पलामू, गढ़वा, चतरा, गिरिडीह धनबाद, बोकारो, कोल्हान के कुछ इलाकों में हीट वेव की संभावना जतायी गयी है.
रांची : झारखंड के सभी जिलों में एक बार फिर गर्मी लोगों को रुला रही है. शुक्रवार को राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो शनिवार को राजधानी के तापमान में हल्की वृद्धि देखने को मिल सकती है. हालांकि 19 मई को राज्य के कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. जिससे बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है.
19 मई से कई इलाकों में हीट वेव की संभावना
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 19 मई से संताल परगना, रांची के कुछ हिस्से, पलामू, गढ़वा, चतरा, गिरिडीह धनबाद, बोकारो, कोल्हान के कुछ इलाकों में हीट वेव की संभावना जतायी गयी है. वहीं झारखंड के उत्तर पूर्वी इलाकों में दोपहर बाद तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. इससे उन क्षेत्रों में गर्मी से राहत मिलेगी. 21 मई को राज्य के अधिकतर इलाकों में बादल छाये रह सकते हैं. जबकि 22 मई को अधिकांश हिस्सों में बारिश का अनुमान है.
कई जिलों का पारा 40 के पार
साइक्लोन सर्कुलेशन का प्रभाव कम होने के बाद अब राज्य के तकरीबन सभी जिलों का पारा धीरे धीरे बढ़ने लगा है. वहीं, कई जिलों में तो पारा 40 के पार हो चला है. जिन जिलों में पारा 40 के पार नहीं भी गया तो लगभग उसके करीब में है. धनबाद में आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा. उसी तरह जमशेदपुर में शुक्रवार का पारा 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री था. देवघर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री व न्यनतम तापमान 26 डिग्री रहा.
कब होगा झारखंड में मानसून का प्रवेश
केंद्रीय मौसम विभाग के मुताबिक इस वर्ष देश में मानसून 31 मई तक केरल के रास्ते हो सकता है. वहीं अगर हम झारखंड की बात करें तो 10 से 12 के बीच में मानसून का प्रवेश संताल परगना के इलाके से हो सकता है. हालांकि, शुरुआत में मानसून कमजोर रहने के कारण इसका प्रभाव 20 जून के बाद हो सकता है.
Also Read: Jharkhand Weather: ठनका गिरने से साहिबगंज व दुमका में 3 बच्चों समेत 6 की मौत