26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather: झारखंड के इन इलाकों में आज चलेगा हीट वेव, येलो अलर्ट जारी

झारखंड के सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम समेत कई जिलों में आज हीट वेव चलने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि धीरे धीरे पूरे राज्य का तापमान बढ़ने की संभावना है.

रांची : झारखंड में साइक्लोन का असर खत्म हो गया है. इस वजह से राज्य में आज कहीं भी बारिश के आसार नहीं है. रांची के मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक एंटी साइक्लोनिक डिप्रेशन जो बंगाल की खाड़ी में बना हुआ था अब उसका न के बराबर दिखेगा. यही कारण है कि आज राज्य में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है. इस दौरान सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम एवं पश्चिमी सिंहभूम के साथ साथ संताल परगना के कुछ इलाकों में तो हीट वेव चलने की संभावना है. इसे लेकर बकायदा येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विज्ञान केंद्र ने तो यह भी कहा कि राजधानी रांची के उच्चतम एवं न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होगी. उच्चतम तापमान 18 मई तक बढ़कर 40 डिग्री सेंटीग्रेड हो जाएगा, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक पहुंच जाने का अनुमान है. लोग इस दौरान खासकर सुबह 11 से शाम 4 बजे तक घर से बाहर न निकलें. वहीं पूरे झारखंड के मौसम की बात करें तो तकरीबन सभी जिलों में 3 से 4 डिग्री तक तापमान में वृद्धि का अनुमान है. हालांकि इस दौरान 20 और 21 मई को कई इलाकों में बारिश के आसार हैं. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.

साहिबगंज में बढ़ने लगी गर्मी, फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं

साहिबगंज जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार की सुबह से दोपहर 3 बजे तक आकाश में बादल छाया रहा. मौसम की बात करें तो गर्मी अधिक नहीं थी. लेकिन कल से प्रतिदिन एक डिग्री पारा बढ़ते चले जाने जानी संभावनाएं हैं. चार-पांच दिनों तक जिलेवासियों को गर्मियों से राहत नहीं मिलने जा रही है.

इस संबंध में कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ बीके मेहता ने बताया कि साहिबगंज में 15 मई को अधिकतम तापमान 38 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री, 16 मई को अधिकतम तापमान 39 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान एमएम, 27 डिग्री, 17 मई को अधिकतम तापमान 40 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री एवं 18 मई को अधिकतम तापमान 42 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. वहीं 18 मई तक बारिश होने की कोई संभावनायें नहीं है. वहीं मौसम में उतार-चढ़ाव होता रहेगा.

Also Read: Jharkhand Weather : आज से बढ़ेगा तापमान, फिर सतायेगी गरमी, जानें संताल परगना में कब होगी बारिश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें