17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather: झारखंड में अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, 11 जून तक इन जिलों में चलेगा हीट वेव

झारखंड में 11 जून कई जिलों में हीट वेव की चेतावनी जारी की गयी है. शुक्रवार को सबसे अधिकतम तापमान गढ़वा का रहा. जहां का पारा 45 डिग्री से. रिकॉर्ड किया गया.

रांची : झारखंड के लोग फिलहाल गर्मी से बेहाल हैं. सभी राज्य में मानसून के प्रवेश करने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन मौसम विभाग की मानें तो इस बार राज्य में 16 या 17 जून को ही मानसून का प्रवेश होगा. 11 जून तक कई जिलों में हीट वेव की चेतावनी जारी की गयी है. वहीं, अगर हम आज के मौसम की बात करें तो गुमला के पालकोट में तेज आंधी, तूफान व बारिश हुई. जिससे कई लोगों के मकान का अलबेस्टर टूट गया. गांव के रहने वाले सोमरू को दो लाख रुपये की क्षति हुई है. उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. वहीं, राजधानी रांची में पूरे दिन धूप खिली रही. इस दौरान अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि न्यनतम तापमान 27 डिग्री रहा. सबसे अधिक तापमान गढ़वा में रिकॉर्ड किया गया. जहां का अधिकतम पारा 45 डिग्री रहा.

पलामू और चतरा का पारा 44 डिग्री

वहीं, पलामू और चतरा कास तापमान 44 डिग्री तो कोडरमा व लातेहार 43 डिग्री सेल्सियस रहा. उसी तरह देवघर और धनबाद का पारा 42 तो दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज में 40 डिग्री रहा. जबकि गिरिडीह और बोकारो में 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं सबसे कम तापमान रामगढ़ में दर्ज किया गया. जहां का पारा 37 डिग्री था.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, कल से रांची समेत कई जिलों का तापमान 40 के पार

11 जून तक हीट वेव की संभावना

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 8 जून से 11 जून तक झारखंड का मौसम इसी तरह रहेगा. इस दौरान दुमका, पाकुड़, साहिबगंज और गोड्डा को छोड़कर सभी जिलों में हीट वेव की चेतावनी जारी की गयी है.

8 जून को इन जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना

झारखंड के कई जिलों में कल गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो रांची, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी, सरायकेला और पूर्वी सिंहभूम के कई इलाकों में बारिश और वज्रपात की संभावना है.

रांची में 11 से 13 जून तक बारिश होने की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा है कि उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश से एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है, जो झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल की तरफ चल रहा है. इस वजह से रांची के कई इलाकों में 11 से 13 जून तक बारिश होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें