Jharkhand Weather: रांची-झारखंड के लोगों को पिछले दो दिनों से गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. राज्य के तीन जिलों को छोड़ 21 जिलों का अधिकतम तापमान रविवार को 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. सोमवार तक मौसम इसी तरह रहने का अनुमान है. मंगलवार से राज्य में फिर भीषण गर्मी पड़ेगी. राजधानी रांची सहित सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के अधिक हो सकता है. बुधवार और गुरुवार को राजधानी के कई हिस्सों में लू चल सकती है. पलामू प्रमंडल के जिलों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से पार भी हो सकता है. मौसम केंद्र ने इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है. राजधानी का मौसम आठ जून तक शुष्क रहने का पूर्वानुमान किया गया है.
डालटनगंज रहा सबसे गर्म जिला
डालटनगंज रविवार को सबसे गर्म जिला रहा. यहां का अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. गढ़वा और गुमला का अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. रांची के तापमान में शनिवार की तुलना में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई. यहां का तापमान रविवार को 35 डिग्री सेसि के आसपास रहा. मौसम केंद्र ने तीन जून को पलामू प्रमंडल को छोड़ कई स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान लगाया है. चार जून को गढ़वा, पलामू और चतरा जिले में हीट वेव की चेतावनी जारी की है. पांच और छह जून को गढ़वा, पलामू, चतरा, रांची, रामगढ़, लातेहार, लोहरदगा, हजारीबाग, कोडरमा आदि जिलों में कहीं-कहीं हीट वेव चल सकती है.
पश्चिमी सिंहभूम में हुई 50 मिमी बारिश
पिछले 24 घंटे में राज्य के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई. पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर में करीब 50 मिमी बारिश हुई. इसके अतिरिक्त संताल परगना के कई जिलों में भी अच्छी बारिश हुई. रामगढ़ और हजारीबाग जिलों में भी बारिश हुई. बारिश के कारण इन जिलों का तापमान सामान्य से कम रहा. सिमडेगा में 42 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चली.
Also Read: Heat Wave: झारखंड के कोल्हान में लू से 9 और लोगों की मौत, भीषण गर्मी से दो दिनों में 21 की गयी जान