Jharkhand Weather: झारखंड में गर्मी का कहर जारी, 15 जून को इन जिलों में भीषण हीट वेव चलने की संभावना

झारखंड के कई जिलों में 15 और 16 जून को भीषण हीट वेव चलने की संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग ने अलग अलग जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.

By Sameer Oraon | June 14, 2024 6:24 PM

रांची : झारखंड में गर्मी का कहर जारी है. स्थिति ये है कि अधिकांश जिले में राज्य का तापमान 40 डिग्री पार हो चला है. सभी लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल राज्य में बारिश का उम्मीद नहीं है. अगले दो दिन कई जिलों में भीषण हीट वेव चलने की संभावना जतायी गयी है. इसे लेकर कहीं पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है तो किसी जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

15 जून को इन जिलों में भीषण हीट वेव चलने की संभावना

रांची के मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 15 जून यानी कि शनिवार को गढ़वा, पलामू, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा, पूर्वी सिंह में भीषण हीट वेव चलने के आसार हैं. इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा सिमडेगा, गुमला, रांची, खूंटी, लोहरदगा, हजारीबाग, बोकारो, चतरा, लातेहार, कोडरमा और रामगढ़ में भी हीट वेव चलने की संभावना है. वहीं, संताल परगना के इलाकों में फिलहाल राहत की संभावना है.

15 से 17 जून तक कई इलाकों में वज्रपात की संभावना

वहीं, 16 जून की बात करें तो पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला में हीट वेव चलने के आसार हैं. बाकी जिलों में राहत का अनुमान है. हालांकि 15 से 17 जून तक रांची, गुमला, सिमडेगा समेत कई जिलों के विभिन्न इलाकों में वज्रपात की संभावना जतायी गयी है. इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की हो सकती है.

Also Read: Jharkhand Weather: कहर ढा रही है गर्मी, झारखंड में अलग अलग इलाकों के लिए पहली बार रेड अलर्ट जारी

कब होगा मॉनसून का प्रवेश

झारखंड में अभी मॉनसून का आगमन नहीं हुआ है, मौसम विभाग की मानें तो इसमें अभी विलंब है. वैसे तो 17 जून से झारखंड में मॉनसून प्रारंभ होने का अनुमान व्यक्त किया गया है. लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि 18 या 19 जून के बाद ही मॉनसून के झारखंड में प्रवेश करने की संभावना है. फिलहाल मानसून बंगाल में है.

Exit mobile version