Jharkhand Weather: झारखंड के इन इलाकों में 10 जून तक चल सकती है लू, कई जिलों में आज हल्की बारिश के आसार

झारखंड के लोग गर्मी से परेशान हैं. सात जिलों को छोड़ राज्य के सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि ऊपर चल रहा है. राजधानी का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेसि के आसपास रहा

By Sameer Oraon | June 8, 2024 7:47 AM

झारखंड में 10 जून तक अलग अलग हिस्सों में लू चल सकती है. इसे लेकर येलो अलर्ज जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि आठ से 10 जून तक उत्तर-पश्चिमी, मध्य तथा निकटवर्ती उत्तर-पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं लू चल सकती है. इस दौरान रांची का तापमान डिग्री सेसि तक जा सकता है. हालांकि इसके बाद राज्य के लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. क्योंकि 11 जून से प्री मानसून बारिश का संकेत मिल रहा है.

इन जिलों में हल्की बारिश के आसार

मौसम विभाग की मानें तो रांची के साथ साथ गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी, सरायकेला और पूर्वी सिंहभूम के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की संभावना है. हालांकि, अधिकतम तापमान में गिरावट नहीं होगी. इसलिए गर्मी से लोगों को राहत मिलने की संभावना अधिक नहीं है. कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, पलामू जैसे इलाकों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है.

सात जिलों को छोड़कर अधिकतम तापमान 40 के पार

झारखंड के लोग गर्मी से परेशान हैं. सात जिलों को छोड़ राज्य के सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि ऊपर चल रहा है. शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेसि के आसपास रहा. सबसे गर्म डालटनगंज रहा, जहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेसि से अधिक रहा. गढ़वा का तापमान भी 43 डिग्री सेसि से अधिक रहा. केवल रांची, धनबाद, हजारीबाग, खूंटी, लोहरदगा, साहिबगंज और सिमडेगा का तापमान 38 से 39 डिग्री सेसि के बीच रहा.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, कल से रांची समेत कई जिलों का तापमान 40 के पार

सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां खत्म, आज से खुलेंगे

राज्य में गर्मी की छुट्टी के बाद सरकारी विद्यालय शनिवार से खुल जायेंगे. स्कूल 30 जून तक प्रात:कालीन समय के अनुरूप चलेंगे. सरकारी विद्यालयों में इस वर्ष दो मई से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हुआ था. गर्मी के कारण 30 अप्रैल से 11 मई तक आठवीं तक की कक्षाएं स्थगित थीं. स्कूलों में अब किताब वितरण की प्रक्रिया भी शुरू होगी. किताब वितरण को लेकर जिलों को पूर्व में ही दिशा-निर्देश जारी किया जा चुका है. किताबें प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने लगी हैं.

Next Article

Exit mobile version