Loading election data...

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में फिर कहर बरपायेगी लू, इन 8 जिलों में पड़ेगा असर, येलो अलर्ट जारी

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में 25 अप्रैल से एक बार फिर लू का कहर बरपेगा. चार दिनों तक यानी 28 अप्रैल तक राज्य के पश्चिमी सिंहभूम, कोडरमा, गिरिडीह, रांची, गढ़वा, पलामू, चतरा एवं पूर्वी सिंहभूम जिले में कहीं-कहीं लू चल सकती है. इस लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2022 3:40 PM

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में एक बार फिर लू कहर बरपायेगी. 25 अप्रैल से 28 अप्रैल तक राज्य के रांची, पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह समेत अन्य जिलों में कहीं-कहीं लू चलने का पूर्वानुमान है. इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा और आसमान मुख्यत: साफ रहने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, झारखंड के विभिन्न जिलों में अगले दो दिनों में दो से चार डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ सकता है. 25 अप्रैल से लेकर 28 अप्रैल तक राज्य के विभिन्न जिलों में लू चल सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी (येलो अलर्ट) जारी की है.

25 अप्रैल से चलेगी लू

झारखंड में 25 अप्रैल से फिर लू कहर बरपायेगी. 28 अप्रैल तक राज्य के कई जिलों में इसका असर दिखेगा. 25 अप्रैल को पश्चिमी सिंहभूम, कोडरमा और गिरिडीह जिले में कहीं-कहीं लू चल सकती है. 26 अप्रैल को रांची, गढ़वा, पश्चिमी सिंहभूम, पलामू, चतरा, कोडरमा एवं गिरिडीह जिले में कहीं-कहीं लू चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. 27 व 28 अप्रैल को रांची, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, गढ़वा, पलामू, चतरा, कोडरमा एवं गिरिडीह जिले में कहीं-कहीं लू चल सकती है.

Also Read: झारखंड के लातेहार में अपराधियों का तांडव, झामुमो नेता दिलशेर खान की गोली मारकर हत्या, विरोध में सड़क जाम

27 अप्रैल को पड़ेगी सबसे अधिक गर्मी

झारखंड की राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 25 व 26 अप्रैल को 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो सकता है. 27 अप्रैल को सबसे अधिक गर्मी पड़ने की संभावना है. इस दिन राजधानी रांची का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. आपको बता दें कि शनिवार को राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जमशेदपुर का तापमान 41.6 तथा डालटनगंज का 42.5 डिग्री सेल्सियस रहा. उधर, संताल परगना में पिछले दो-तीन दिनों में कहीं-कहीं बारिश भी हुई. बादल भी छाये रहे.

Also Read: नाबालिग को भगाने के आरोपी को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, छुड़ाने पहुंची पुलिस पर पथराव, आरोपी युवक को जेल

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version