झारखंड में दो दिन की राहत, फिर आसमान से बरसेगी आग, तापमान चला जाएगा 40 के पार

फिलहाल ज्यादातर जिलों में तापमान 36 डिग्री के आसपास है. जबकि आज और कल राजधानी रांची व उसके पास इलाके में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2023 3:12 PM

झारखंड के लोगों को एक बार फिर से भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग की मानें तो राज्य में अगले दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. रांची मौसमकेंद्र ने पूर्वानुमान लगाया है कि 31 मई के बाद कई जिलों में तापमान 40 डिग्री या इसके पार जा सकता है. फिलहाल, अभी लोगों बारिश से राहत मिली है.

फिलहाल ज्यादातर जिलों में तापमान 36 डिग्री के आसपास है. जबकि आज और कल राजधानी रांची व उसके पास इलाके में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किमी प्रतिघंटा रह सकती है. रविवार को ज्यादतर इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाये रहे. इस वजह से लोगों ने राहत महसूस किया.

Also Read: Jharkhand Weather Live Updates: रांची समेत इन जिलों में बारिश के आसार, वज्रपात की आशंका
जमशेदपुर में ऐसा रहा मौसम

रविवार को जमशेदपुर का मौसम शनिवार की अपेक्षा बेहतर रहा. अन्य दिनों की तरह उमस भरी गर्मी देखने को नहीं मिली. दोपहर तक धूप खिली हुई थी. इस दौरान मौसम का तापमान 38 डिग्री के आसपास रहा. जो कि सामान्य से अधिक थी. न्यूनतम तापमान की बात करें तो ये 23.6 डिग्री था.

कितना जिलों में कितना रहा अधिकतम तापमान

वही 28 मई के अधिकतम तापमान की बात करें तो, बोकारो 36.2 डिग्री, देवघर 37.1 डिग्री,गढ़वा 39.9 डिग्री,गिरिडीह 36 डिग्री, गोड्डा 37.1 डिग्री,गुमला 38.3 डिग्री,हजारीबाग 35.5 डिग्री, लातेहार 37.3 डिग्री, पाकुड़ 34.8 डिग्री,रामगढ़ 37.2 डिग्री,साहिबगंज 35.6 डिग्री,सिमडेगा 37.5 डिग्री,पश्चिम सिंहभूम 36.9 डिग्री,जमशेदपुर 38.4 डिग्री,डालटेनगंज 40.6 डिग्री व रांची 36.2 डिग्री रहा.

Next Article

Exit mobile version