19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में 23 सितंबर तक भारी बारिश के आसार, येलो अलर्ट भी जारी

झारखंड में बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. हालांकि, अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

रांची : बंगाल के साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. इस वजह से बीते कई दिनों से राज्य के कई इलाकों में बारिश देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में रांची, जमशेदपुर समेत कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई है. मौसम विभाग की मानें तो 5-6 दिन बारिश से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार राज्य के कई हिस्सों में 23 सितंबर तक भारी बारिश और वज्रपात की आशंका जतायी गयी है.

येलो अलर्ट भी जारी

झारखंड में बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. हालांकि, अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 18 सितंबर से 23 सितंबर तक कई इलाकों में बारिश हो सकती है. इस दौरान राजधानी रांची समेत कई इलाकों में बादल छाये रहेंगे. अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री तक रहने की संभावना है.

17 सितंबर तक 621.9 मिमी हुई बारिश

झारखंड में 1 जून से 17 सितंबर तक 621.9 मिमी वर्षा हुई है. जो सामान्य से 34 प्रतिशत कम है. राज्य के कई जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. आलम ये कि राज्य में लगातार दूसरी बार सुखाड़ की स्थिति है. बीते साल भी स्थिति कुछ ऐसी ही थी. बारिश न होने के कारण राज्य के आठ जिलों में कम बारिश के कारण 80 प्रतिशत से अधिक कृषि योग्य भूमि पर अब तक धान की रोपाई नहीं हो पायी है. धान की रोपाई का सही समय एक जुलाई से 31 जुलाई तक माना जाता है.

Also Read: राज्य में लगातार दूसरे साल सुखाड़ की स्थिति, झारखंड सरकार ने केंद्र को दी जानकारी, मिला ये जवाब
झारखंड में बीते 24 घंटे में कहां हुई सबसे अधिक बारिश

झारखंड में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 45.4 मिलीमीटर बारिश पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव में हुई. वहीं मांडर में 28.8, हाटगम्हरिया में 28.8, जमशेदपुर में 19.8 हजारीबाग में 14.8, खलारी में 12.2, गोइलकेरा में 11, घाटशिला में 10.4, मैथन में 8.4, पंचेत में 4.2, कोनार में 2, जगरनाथपुर में 3, चंदवा में 2.8 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं रामगढ़ में 2.7, चंदवारा में 2.8, नोवामुंडी में 2.2, रनिया में 2.2, मुसाबनी में 1.4, फुसरो में 0.8, खूंटी में 0.5 और जामताड़ा में 0.4 मिलीमीटर बारिश हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें