Jharkhand Weather: झारखंड के इन जिलों में भारी बारिश के साथ हो सकती है ओलावृष्टि, 11 मई तक गरज के साथ वज्रपात की आशंका

Jharkhand Weather: झारखंड में आज कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही ओलावृष्टि भी हो सकती है. राज्य में 11 मई तक गरज के साथ वज्रपात की आशंका व्यक्त की गयी है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

By Guru Swarup Mishra | May 7, 2024 9:12 PM

Jharkhand Weather: रांची-झारखंड में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. कई जगहों पर बारिश व हवाएं चलने से लोगों को राहत मिली, वहीं इस दौरान गरज व वज्रपात से नुकसान भी पहुंचा. आज रामगढ़ समेत कई जिलों में भारी बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में 11 मई तक राज्य में गरज के साथ वज्रपात की आशंका जतायी है. इस दौरान हवाएं भी तेज चलेंगी. मौसम में बदलाव से लोगों को चिलचिलाती धूप व हीट वेव से राहत तो मिलेगी, लेकिन सतर्क रहने की भी जरूरत है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/WhatsApp-Video-2024-05-07-at-6.09.29-PM.mp4

रामगढ़ समेत इन जिलों में आज भारी बारिश
झारखंड के रामगढ़, बोकारो, गिरिडीह, पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग व सरायकेला जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. इसके साथ ही रांची, पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, दुमका व देवघर में आज सात मई को ओलावृष्टि हो सकती है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/WhatsApp-Video-2024-05-07-at-6.02.22-PM.mp4

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के साथ वज्रपात की आशंका, येलो अलर्ट जारी

बारिश के साथ वज्रपात की आशंका, ऑरेंज अलर्ट जारी
झारखंड में मौसम का मिजाज बदला. पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला खरसावां जिले के कुछ भागों में कुछ ही घंटों में गरज के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. तेज हवाएं (40-50 किलोमीटर प्रति घंटे) भी चल सकती हैं. मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना
पिछले 24 घंटे में झारखंड में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हुई है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि सात, आठ व नौ मई को राज्य में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 10 व 11 को भी कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिलेगी. इस दौरान गरज व वज्रपात की आशंका है.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में Heat Wave का येलो अलर्ट, पांच मई से बदलेगा मौसम का मिजाज, बरसेंगी राहत की बूंदें

Next Article

Exit mobile version