रांची : झारखंड में मॉनसून की रफ्तार धीमी हो गयी है. पिछले दो दिनों से कोल्हान व संताल क्षेत्र में ही अटका हुआ है. हालांकि, मौसम केंद्र का कहना है कि 26 जून को राज्य के उत्तर-पूर्वी (संताल परगना) और दक्षिणी-पूर्वी (कोल्हान) में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं, हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. इसको लेकर अलर्ट जारी किया है.
मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 28 जून को राज्य के उत्तर-पश्चिमी (पलामू प्रमंडल) और मध्य हिस्से (राजधानी और आसपास) में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं गर्जन के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. 29 जून को भी संताल के साथ-साथ राजधानी और आसपास में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम केंद्र ने राजधानी में एक जुलाई तक बारिश का अनुमान किया है. एक जुलाई तक कई स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 32 तथा न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेसि के आसपास होगा.
पलामू व गढ़वा को छोड़ सभी जिलों का तापमान 40 से नीचे
मंगलवार को राज्य के दो जिलों पलामू और गढ़वा को छोड़ सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से नीचे रहा. राजधानी का अधिकतम तापमान 35.6 तथा न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेसि रहा. जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 39.5 तथा न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेसि रहा. वहीं, सबसे अधिक करीब चार मिमी बारिश रामगढ़ जिले में हुई.