Loading election data...

Jharkhand Weather Forecast : झारखंड के इन जिलों में कल से भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

विभाग के अनुसार 28 और 29 जुलाई को राज्य के उत्तर-पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी तथा मध्य भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश से बहुत भारी बारिश हो सकती है. 30 जुलाई को राज्य के उत्तर-पूर्वी तथा मध्य भाग में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. 31 जुलाई से मॉनसून थोड़ा कमजोर पड़ सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2021 10:31 AM
an image

Jharkhand Weather News रांची : उत्तरी बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. यह समुद्र तल से 1.5 से 5.8 किलोमीटर ऊपर है. यह दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. इससे 28 जुलाई को लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है. इसका व्यापक असर उत्तरी बंगाल की खाड़ी से सटे इलाकों में ज्यादा होगी. झारखंड पर भी व्यापक असर पड़ने की संभावना है. इसी के मद्देनजर मौसम विभाग ने 28 से 30 जुलाई तक भारी बारिश और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है.

विभाग के अनुसार 28 और 29 जुलाई को राज्य के उत्तर-पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी तथा मध्य भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश से बहुत भारी बारिश हो सकती है. 30 जुलाई को राज्य के उत्तर-पूर्वी तथा मध्य भाग में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. 31 जुलाई से मॉनसून थोड़ा कमजोर पड़ सकता है. 31 जुलाई और एक अगस्त को अाकाश में बादल छाये रह सकते हैं. इस दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

आज भी भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 27 जुलाई को राज्य के उत्तर-पूर्वी भाग (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा व साहिबगंज), दक्षिणी-पूर्वी भाग (कोल्हान), मध्य (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी व रामगढ़) में भारी बारिश की संभावना है. कहीं-कहीं 65 से लेकर 115 मिमी तक बारिश हो सकती है.

Posted By : Sameer Oraon

Exit mobile version