20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में कब तक हैं भारी बारिश के आसार, ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी, गांधी जयंती पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

झारखंड में भारी बारिश के आसार हैं. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका जतायी गयी है. कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट, तो कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में जतायी है.

रांची: झारखंड में चार अक्टूबर तक भारी बारिश के आसार हैं. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका जतायी गयी है. लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट, तो गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में जतायी है. रविवार को झारखंड की राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में जोरदार बारिश हुई. रामगढ़ के पतरातू समेत अन्य इलाकों में 24 घंटे बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. पतरातू डैम का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है. मौसम केंद्र की वैज्ञानिक डॉ प्रीति गुणवनी के अनुसार राज्य में मॉनसून सक्रिय है. उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर झारखंड में है. राजधानी रांची सहित कई जिलों में बारिश हो रही है. मौसम केंद्र ने इसको लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.

भारी बारिश के आसार

झारखंड के लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. इसे लेकर में यलो अलर्ट जारी किया गया है. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है.

Also Read: PHOTOS: झारखंड में जोरदार बारिश से पानी-पानी हुई जिंदगानी

पतरातू इलाके में 24 घंटे से लगातार बारिश

रामगढ़ जिले के पतरातू के आसपास के क्षेत्रों में लगातार 24 घंटे से हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया. शनिवार की शाम में अचानक मौसम ने करवट ली. इसके बाद से हो रही लगातार बारिश से आसपास के नदी-नाले, तालाब समेत डैम का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ा है. पतरातू क्षेत्र की सड़कों पर भी काफी जल-जमाव होने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी ओर पीटीपीएस क्षेत्र पटेल चौक के समीप बड़े पेड़ के सड़क पर गिरने के कारण पतरातू-रांची सड़क मार्ग काफी देर तक जाम रहा.

Also Read: PHOTOS: वॉकाथन से रांची में वन्यप्राणी सप्ताह का शुभारंभ, झारखंड के DGP ने दिया वनों के संरक्षण का दिया संदेश

पतरातू डैम का जलस्तर बढ़ा

पतरातू डैम का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है. पतरातू-रांची घाटी क्षेत्र समेत आसपास के जंगलों से डैम में तेजी से पानी आने के कारण डैम का जल स्तर 1324 आरएल तक पहुंच गया है. पीटीपीएस शेष परिसंपत्ति प्रबंधन के लोग डैम पर नजर बनाए हुए हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर इसी प्रकार लगातार बारिश होती है तो डैम का जल स्तर में काफी वृद्धि होगी. पीटीपीएस शेष परिसंपत्ति प्रबंधन द्वारा 1328-29 आर एल तक जलस्तर आने के बाद एहतियात के तौर पर प्रबंधन द्वारा डैम के फाटको को खोलना शुरू कर दिया जाता है. इसके अलावा पीटीपीएस कॉलोनी परिसर अंतर्गत कालीघाट से गुजरने वाली सूखी छोटी नदी में भी पानी काफी भर चुका है. इसके अलावा पतरातू स्थित सहित भगत सिंह चौक, ब्लॉक मोड, समेत रेलवे गेट से स्टेशन की ओर जाने वाले रास्ते में पानी घुटनों तक भर चुका है. जिसके कारण राहगीरों को काफी कठिनाई हो रही है.

Also Read: PHOTOS:गांधी जयंती से पूर्व रांची में स्‍वच्‍छता अभियान, राज्‍यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दिलायी स्‍वच्‍छता की शपथ

रांची समेत झारखंड में जोरदार बारिश

उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर झारखंड में दिख रहा है. राजधानी रांची सहित कई जिलों में बारिश हो रही है. मौसम केंद्र ने इसको लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र की वैज्ञानिक डॉ प्रीति गुणवनी के अनुसार राज्य में मॉनसून सक्रिय है. अभी उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में सिस्टम है. दो अक्तूबर को साहिबगंज, गोड्डा, देवघर, दुमका, साहिबगंज, हजारीबाग और कोडरमा में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. तीन अक्तूबर को राज्य के पश्चिमी हिस्से गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, सिमडेगा जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.

Also Read: PHOTOS: रांची में झमाझम बारिश, झारखंड में कब तक हैं वर्षा के आसार? येलो अलर्ट जारी

सिल्ली में भारी बारिश से स्वर्णरेखा नदी उफान पर, निचले इलाके में घुसा पानी

सिल्ली में लगातार दो दिनों से हो रही मूलसाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश से कई मुहल्लों के निचले इलाके में पानी घुस जाने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मुख्य मार्ग पर भी घुटना तक पानी जमा हो जाने से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सिल्ली स्थित मेन रोड समेत कई जगहों पर नाली का पानी सड़क पर आ गया है. इधर, बारिश के कारण मुरी में स्वर्णरेखा नदी उफान पर है. केंद्रीय जल आयोग कार्यालय के मुताबिक नदी में शाम चार बजे का जलस्तर 235.140 रिकॉर्ड किया गया. जबकि आरएल 231.000 है. इस मुताबिक नदी में चार मीटर से अधिक पानी है.

Also Read: झारखंड: तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, जंगल से लौटने के दौरान नहाने के क्रम में डूबीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें