Jharkhand Weather Forecast: क्रिसमस में कैसा रहेगा मौसम, मौसम केंद्र ने जतायी ऐसी संभावना
मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 27 दिसंबर तक राजधानी सहित अन्य जिलों का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेसि के आसपास ही रहेगा. फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है.
रांची : पश्चिमी विक्षोभ के कारण झारखंड के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. शनिवार की सुबह कोहरा छाया रहा. जबकि बादल छाये रहने से दिन भर सूरज की आंख-मिचौली होती रही. मौसम केंद्र के अनुसार, रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा. वहीं क्रिसमस के दिन यानि 25 दिसंबर की सुबह में कोहरा छाया रहेगा, जबकि दिन में आसमान साफ रहेगा व मौसम खुशनुमा रहेगा. इधर शनिवार को कोहरा व बादल छाये रहने के कारण न्यूनतम तापमान में वृद्दि देखी गयी. जबकि अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है.
रांची का न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि कांके का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 27 दिसंबर तक राजधानी सहित अन्य जिलों का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेसि के आसपास ही रहेगा. फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है.
Also Read: Weather Forecast: झारखंड में लगातार गिर रहा पारा, बढ़ रही ठिठुरन, कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
चार दिनों का रांची का तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
तिथि अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
23 दिसंबर– 22.6 12.1
22 दिसंबर — 25.7 09.4
21 दिसंबर– 23.8 10.4
20 दिसंबर– 21.6 09.4