Jharkhand Weather: झारखंड में पहले चरण के मतदान के दिन कैसा रहेगा मौसम, क्या रुलाएगी गर्मी या बारिश करेगी परेशान ?
झारखंड में पहले चरण के मतदान के दिन लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि पलामू को छोड़कर सभी जिलों का तापमान 40 के नीचे रह सकता है.
रांची: 13 मई को राज्य के चार लोकसभा क्षेत्र पलामू, लोहरदगा, सिंहभूम और खूंटी में मतदान होना है. मतदान का समय सुबह सात से शाम पांच बजे तक है. इस दौरान लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. रांची के मौसम केंद्र का अनुमान है कि केवल पलामू में 40 डिग्री सेसि तक अधिकतम तापमान रह सकता है. जबकि अन्य जिलों में अधिकतम तापमान 40 से नीचे रह सकता है.
लोहरदगा में 34 से 36 डिग्री रहेगा तापमान
लोहरदगा में 34 से 36 तथा सिंहभूम में 36 से 38 डिग्री सेसि के बीच तापमान रह सकता है. खूंटी का तापमान 35 से 37 डिग्री सेसि के बीच हो सकता है. तीनों लोकसभा क्षेत्र में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बारिश का अनुमान है. मौसम केंद्र का अनुमान है कि 15 मई तक राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.
16 मई से साफ होगा मौसम
16 मई से मौसम साफ होने का अनुमान है. इसके बाद अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेसि तक वृद्धि हो सकती है. पिछले 24 घंटे में राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश बोकारो में हुई. वहां करीब 14 मिमी के आसपास बारिश हुई. चाईबासा के मंझगांव में आठ मिमी बारिश हुई.
मौसम में बदलाव की क्या है वजह
झारखंड के मौसम में हो रहे बदलाव के कारण साइक्लोनिक सर्कुलेशन है. राजस्थान से लेकर असम तक ट्रफलाइन बनने और राज्य से इसके गुजरने के कारण मौसम में बदलाव का सिलसिला अभी कुछ दिन जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि 16 मई तक गर्म हवा से निजात मिलती रहेगी. हालांकि इसके बाद तापमान में धीरे धीरे वृर्द्धि होगी. वहीं, आज के मौसम की बात करें तो आज भी राज्य का पारा 40 डिग्री से नीचे रहने का अनुमान है. इस दौरान कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.