Jharkhand Weather: झारखंड़ में और गिरेगा पारा, आज से छायेगा घना कोहरा, जानिए नये साल में कहां होगी बारिश
Jharkhand Weather Updates: रांची और आसपास के इलाकों में गुरुवार से घना कोहरा छाये रहने की उम्मीद है. वहीं न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है.
-
उत्तर व पूर्व झारखंड के कुछ इलाकों में होगी हल्की बारिश
-
पाला गिरने से कई इलाकों में खेत में लगी आलू व मटर की फसल बरबाद
-
चास बोकारो में सबसे अधिक 76.3 मिमी व रांची में 20 मिमी हुई बारिश
Jharkhand Weather Updates: रांची और आसपास के इलाकों में गुरुवार से घना कोहरा छाये रहने की उम्मीद है. वहीं न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. उत्तर भारत में लगातार बर्फबारी का असर झारखंड पर पड़ेगा. 31 दिसंबर से मौसम तो साफ हो जायेगा, लेकिन लोगों को सुबह में ही घना कोहरा और बर्फीली हवा चलने के कारण शीत लहरी के प्रकोप से परेशानी हो सकती है.
आकाश में छाये रहे बादल: रांची में बुधवार को भी आकाश में बादल छाये रहे, जबकि न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. कांके का न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश इलाके से साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर धीरे-धीरे झारखंड में कमजोर हो रहा है. लेकिन इसका असर 30 दिसंबर तक झारखंड के उत्तर व पूर्व झारखंड में रहेगा. कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
राज्य के सभी इलाकों में हुई बारिश: पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले 24 घंटे में राज्य के लगभग सभी इलाकों में बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश चास (बोकारो) में हुई. यहां 76.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी. वहीं बोकारो थर्मल में 41.2 मिमी, पुटकी धनबाद में 36.2 मिमी और तेनुघाट में 34.2 मिमी बारिश हुई. रांची में 20 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी. बारिश व पाला गिरने से कई इलाकों में किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. चास, बोकारो, धनबाद, लोहरदगा जिला सहित कई इलाके में खेतों में लगे आलू व मटर की फसल बरबाद हो गयी है.
पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के बाद बढ़ी ठंड: गौरतलब है कि, पहाड़ों पर भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हुई बारिश के चलते एक बार फिर ठंड बढ़ गयी है. उत्तराखंड के बदरीनाथ, केदारनाथ और मुनस्यारी में बर्फबारी हुई है. कश्मीर में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. गुलमर्ग में इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान शून्य से 10.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है. वहीं, पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.6 डिग्री नीचे रहा, जबकि पिछली रात यह शून्य से 7.9 डिग्री सेल्सियस नीचे था.
Posted by: Pritish Sahay