22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather Forecast: आज रांची समेत कई जिलों में हल्की बारिश के आसार, कल से राहत मिलने की उम्मीद

पिछले 24 घंटे में राज्य के करीब सभी जिलों में बारिश हुई. मसानजोर में सबसे अधिक करीब 84 मिमी बारिश हुई. आज 21 मार्च मंगलवार को हल्की बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं गर्जन भी हो सकती है. 22 मार्च से थोड़ी राहत मिलने का अनुमान है.

Jharkhand Weather Forecast: राजस्थान से बना साइक्लोनिक सरकुलेशन का टर्फ बिहार और झारखंड होते हुए नागालैंड की ओर जा रहा है. इसका असर झारखंड पर भी दिख रहा है. दिनभर मौसम का मिजाज बदला रहा और आसमान में बादल छाये रहे. इस कारण पिछले 24 घंटे में राज्य के करीब सभी जिलों में बारिश हुई. मसानजोर में सबसे अधिक करीब 84 मिमी बारिश हुई. हजारीबाग में 74 तथा पाकुड़ में 50 मिमी के आसपास बारिश हुई. मंगलवार को हल्की बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं गर्जन भी हो सकती है. 22 मार्च से थोड़ी राहत मिलने का अनुमान है.

23-24 मार्च को शुष्क रहेगा मौसम

मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार 23 और 24 मार्च को मौसम शुष्क रहेगा. अभी अधिकतम तापमान ज्यादा गिरा हुआ है. इस कारण ठंड का अहसास भी हो रहा है.

कई इलाकों में गुल रही बिजली, लोग परेशान

राजधानी में हल्की बारिश के बीच बिजली का आना-जाना लगा रहा. कांके, अरसंडे, कोकर, बरियातू, मेन रोड, रातू रोड और बेड़ो से जुड़े इलाकों में बिजली की आंखमिचौनी जारी रही. सोमवार को कांके ग्रिड ट्रिप होने से इस इलाके के सभी 33 और 11 केवी पावर सबस्टेशन से सप्लाई कुछ देर के लिए ठप हो गयी. अरसंडे और कांके इलाके में लंबा पावर कट देखा गया. हटिया वन ग्रिड से जुड़े रातू और बेड़ो लाइन में भी सप्लाई बाधित होने की खबर है. टहनियों के गिरने की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित रही. शाम पांच बजे के करीब रांची में हुई बारिश के कारण कई क्षेत्रों की बिजली कटी रही. दोपहर बाद जब बारिश थोड़ी तेज हुई, तो उस दौरान शहर में कई जगहों पर लोकल फॉल्ट दर्ज किया गया. बारिश और ठंड से ग्रिडों से आपूर्ति में करीब 50 मेगावाट की कमी दर्ज हुई.

Also Read: जंगलों के बीच मछली-भात का लेना चाहते हैं आनंद, तो रांची के इस जगह पर आएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें