लाइव अपडेट
गढ़वा में बारिश के साथ आयी आंधी से जनजीवन अस्त-व्यस्त
गढ़वा जिले के रंका प्रखंड के गोदरमाना एवं आसपास के इलाकों में मंगलवार की शाम बारिश के साथ चली आंधी से कई खपड़ैल एवं सीमेंट छत वाले घरों को भारी नुकसान पहुंचा है. कई पेड़ जड़ से ही उखड़ गए हैं. इसके कारण एनएच-343 पर भी कुछ देर के लिये आवागमन बाधित हो गया. इसके अलावे ग्रामीण इलाकों में भारी नुकसान की खबरें आ रही हैं. उल्लेखनीय है कि कई दिनों से उमस भरी गर्मी के बाद शाम में अचानक करीब 5:30 बजे भारी बारिश प्रारंभ हुई. इस बारिश के साथ ही आंधी भी चली. आंधी व बारिश करीब आधे घंटे तक रहा. इससे गोदरमाना एवं आसपास के इलाकों में भारी नुकसान हुआ. आंधी में गोदरमाना पुलिस पिकेट का किचन शेड पूरी तरह उड़ गया. वहीं गोदरमाना के हीं गुप्ता ट्रेडर्स का सीमेंट गोदाम का छत भी उड़ गया. जिसके चलते गोदाम में रखे 300 बैग सीमेंट में पानी पड़ गया. बताया जा रहा है कि यह सीमेंट पानी में भींग जाने से बर्बाद हो गया है. इधर गोदरमाना के मुखिया प्रतिनिधि शंभू गुप्ता के घर के पास एक विशाल शीशम का पेड़ गिर गया, जिससे उनके चहारदीवारी को नुकसान पहुंचा. साथ ही गोदरमाना में कई दुकानों के आगे लगे टिन का शेड भी पूरी तरह उड़ गया. अंदर ग्रामीण क्षेत्रों में भी भारी नुकसान की खबर मिली है. कई पेड़ जड़ से उखड़ कर सड़कों पर पड़े हुये हैं. छतीसगढ़ की सीमा से लगे रंका प्रखंड क्षेत्र में इस आंधी-पानी का प्रभाव देखा गया.यद्यपि इस आंधी-पानी में कहीं से अभी तक जानमाल की हानि की सूचना नहीं है. आंधी-पानी के बाद उमस भरी गर्मी से राहत मिली है और मौसम पूरी तरह से सुहाना हो गया है.
अब 11 जून तक लू की आशंका, मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट
अब तक झारखंड में 10 जून तक लू का अलर्ट था, लेकिन मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक 11 जून को भी पूरे राज्य में लू चलेगी. ऐसे में 9 से लेकर 11 जून के लिए विभाग ने पूरे झारखंड में लू का अलर्ट जारी किया है.
हजारीबाग में कुछ देर में बारिश के आसार, वज्रपात की भी आशंका
हजारीबाग जिले के कुछ भाग में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश का अनुमान है. साथ ही जिले के कुछ भागों में तेज हवाएं भी देखी जा सकती है. इस हवा की रफ्तार 30-40 किमी प्रति घंटे होगी. मौसम को देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान किया है.
Weather LIVE Updates: गोड्डा का अधिकतम तापमान पहुंचा 43 डिग्री पार, जानें अपने जिले का हाल
झारखंड में लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं. कमोबेश शहर के सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार है. गोड्डा का अधिकतम तापमान को 43 डिग्री के पार चला गया है. राज्य के सभी जिलों का अधिकतम और न्यूनतम तापामान आप मौसम विभाग की ओर से जारी इस चार्ट में देख सकते हैं.
Weather LIVE Updates: 10 जून तक चलेगी लू, पूरे राज्य में अलर्ट जारी
थोड़ी बारिश से भले ही कुछ जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई हो, लेकिन मौसम विभाग लू को लेकर लगातार अलर्ट जारी कर रहा है. रांची स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक 5 से 8 जून तक देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ और जामताड़ा जिले में लू की चेतावनी है. वहीं 8 और 9 जून को गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार जिले छोड़कर पूरे राज्य में लू चलेगी. अब तक झारखंड में 9 जून तक लू का अलर्ट था, लेकिन मौसम विभाग ने बताया है कि 10 जून को भी पूरे राज्य में लू चलेगी. 9 और 10 जून के लिए विभाग ने पूरे झारखंड में लू का अलर्ट जारी किया है.
Weather LIVE Updates: कई जिलों में बारिश के बाद गिरा तापमान
बता दें भीषण गर्मी के बीच सोमवार को कुछ जिले में बारिश हुई. राजधानी रांची से सटे खूंटी जिले में 6.5 मिलीमीटर वर्षा के बाद तापमान में 0.4 डिग्री कि गिरावट दर्ज की गयी. खूंटी का तापमान आज 39.1 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया. वहीं पाकुड़ में बारिश के वज्रपात होने से एक आम का पेड़ जल गया. इसके अलावा भी कई जिलों में बारिश देखने को मिली, जिससे जिलों और उसके पास के इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली.
Weather LIVE Updates: 43 डिग्री पर पहुंचा कई जिलों का तापमान
जून महीने के पहले सप्ताह में गर्मी सितम ढा रही है. सोमवार को कई जिलों का अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया. सुबह नौ बजे ही धूप इतनी तेज हो गयी कि लोग पसीने से तर-बतर हो गये. गर्म हवाओं ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुहाल कर दिया. वहीं न्यूनतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया. इस कारण शाम ढलने के बाद भी गर्मी से राहत नहीं मिली. स्थिति यह हो गयी कि पंखे की हवा से भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है. लोग गर्मी से निबटने के लिए अलग-अलग उपाय करते दिखे.
Weather LIVE Updates: झारखंड के कई जिलों में चल रही है लू, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
झारखंड में तापमान 39 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. कई जिलों में लू चल रही है. मौसम कार्यालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने सोमवार से राज्य के उत्तर-पूर्व तथा दक्षिण-पूर्व इलाकों के लिए लू की चेतावनी जारी की. अगले 4 दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड के कुछ हिस्सों में 8 जून तक लू की स्थिति बनी रहेगी. हालांकि, मौसम विभाग ने ली की चेतावनी 10 जून तक जारी की है. विभाग ने एक मैप के जरिए बताया कि 9 और 10 जून के पूरे राज्य में लू चलेगी. अगले चार दिन तक मौसम में बदलाव की कोई संभावना नहीं है.