Loading election data...

Jharkhand Weather LIVE: अब 12 जून तक लू की आशंका, मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट

Jharkhand Weather Forecast Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के जिले की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Jaya Bharti | June 7, 2023 8:37 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Weather Forecast Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के जिले की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

जमशेदपुर में उच्चतम तापमान सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक

लौहनगरी जमशेदपुर का उच्चतम तापमान सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक हो गया है. हालांकि, पिछले 24 घंटे के दौरान यहां के उच्चतम तापमान में 0.2 डिग्री की मामूली गिरावट दर्ज की गयी है. वहीं, न्यूनतम तापमान में भी 0.5 डिग्री की गिरावट आयी है. बावजूद इसके न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री अधिक है. जमशेदपुर का न्यूनतम पारा आज 26.7 डिग्री रहा.

डालटेनगंज का तापमान 43 डिग्री

पलामू में तापमान 43 डिग्री हो गया है. जी हां, बुधवार को यहां का अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है. यहां का न्यूनतम तापमान रांची से 0.3 डिग्री अधिक यानी 27.3 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.7 डिग्री कम है. पिछले 24 घंटे के दौरान डालटेनगंज के न्यूनतम तापमान में 1.4 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट दर्ज की गयी है. इस दौरान पलामू में कहीं भी बारिश नहीं हुई.

रांची का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के करीब, न्यूनतम पारा 27 डिग्री

राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है. बुधवार को यहां का उच्चतम तापमान 39.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 4.1 डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है.

अब 12 जून तक लू की आशंका, मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट

अब तक झारखंड में 11 जून तक लू का अलर्ट था, लेकिन मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक 12 जून को भी पूरे राज्य में लू चलेगी. ऐसे में 9 से लेकर 12 जून के लिए विभाग ने पूरे झारखंड में लू का अलर्ट जारी किया है.

लू के बीच संताल परगना में बारिश के आसार, वज्रपात की भी आशंका

लू के अलर्ट के बीच मौसम विभाग ने संताल परगना के पाकुड़, साहिबगंज, दुमका और गोड्डा जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश का पूर्वानुमान किया है. साथ ही जिले के कुछ भागों में तेज हवाएं भी देखी जा सकती है. इस हवा की रफ्तार 30-40 किमी प्रति घंटे होगी. मौसम को देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान किया है.

झारखंड के लोगों को अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, मानसून में 5 दिन की देरी

झारखंड में लगातार बढ़ते तापमान से परेशान लोग मानसून के इंतजार में हैं. केरल में अब तक मॉनसून नहीं आया है. अनुमान है कि इस बार पांच दिन देर से मॉनसून आएगा. इसके कारण झारखंड में लोगों अभी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. झारखंड के लोगों को भी अभी मानसून का इंतजार करने होगा. प्री मॉनसून बारिश में भी देरी होगी. मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि 10 जून तक झारखंड में बारिश की उम्मीद नहीं है.

आज पूरे संताल में चलेगी लू, गोड्डा का तापमान अव्वल

थोड़ी बारिश से भले ही कुछ जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई हो, लेकिन मौसम विभाग लू को लेकर लगातार अलर्ट जारी कर रहा है. रांची स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक आज पूरे संताल परगना में लू चलेगी. बता दें कि संताल परगना में देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ और जामताड़ा जिला आता है. इन जिलों के लिए आज लू की चेतावनी है. पूरे संताल में गोड्डा बढ़ते तापमान के मामले में अव्वल है. गोड्डा राज्य का फिर सबसे गर्म जिला रहा है.

मंगलवार को कई जिलों में बारिश के बाद मौसम सुहाना

बता दें कि मंगलवार को भी राज्य के कई जिलों में बारिश हुई. गढ़वा में बारिश के साथ आयी आंधी से वहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं सिकिदिरी समेत आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार की शाम आंधी और पानी के बाद मौसम सुहाना हो गया और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. जबकि ओरमांझी गोला सड़क पर आंधी से कई पेड़ की डाली टूट कर सड़क पर गिर गये. इस कारण कुछ देर के लिए सड़क पर आवागमन बाधित रहा. इधर, जगह-जगह पर बिजली तार टूटने से आपूर्ति देर शाम तक बाधित रही. वहीं, कोडरमा में भी भीषण गर्मी के बीच मंगलवार दोपहर को हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया. जिले के अधिकतर इलाकों में करीब एक घंटा तक हुई बारिश से लोगों को गर्मी में राहत मिली.

सरायकेला में बारिश की प्रबल संभावना, वज्रपात की आशंका देख अलर्ट जारी

भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, सरायकेला खरसावां जिले में आज गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की प्रबल संभावना है. वज्रपात की आशंका को देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान किया है.

झारखंड के कई जिलों में चल रही है लू

झारखंड में विभिन्न जिलों का तापमान 39 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. कई जिलों में लू चल रही है. मौसम कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि मौसम विभाग ने सोमवार से राज्य के उत्तर-पूर्व तथा दक्षिण-पूर्व इलाकों के लिए लू की चेतावनी जारी की है. अभी अगले तीन चार दिनों तक लू की स्थिति बनी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version