Jharkhand Weather LIVE: देवघर, गिरिडीह, रांची में अगले एक से तीन घंटे में हो सकती है बारिश
Jharkhand Weather News Live Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के जिले की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
मुख्य बातें
Jharkhand Weather News Live Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के जिले की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…
लाइव अपडेट
देवघर, गिरीडीह, रांची में अगले एक से तीन घंटे में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी करते हुए यह संभावना जतायी गयी है कि अगले एक से तीन घंटे में देवघर, गिरीडीह, रांची जिले के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है.
— Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) April 1, 2023
रांची समेत कई जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
आज 01 अप्रैल शनिवार को रांची समेत कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. हवा की गति सामान्य से अधिक हो सकती है. कहीं-कहीं ओलावृष्टि का भी अनुमान है. राज्य में अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि दो से छह अप्रैल तक मौसम शुष्क रहेगा. पांच अप्रैल को बादल रह सकता है. लेकिन, बारिश का अनुमान नहीं है. बता दें कि मार्च माह में राजधानी में 46 मिमी बारिश हो चुकी है.
लोहरदगा में बेमौसम बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त
लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. गुरुवार को रुक रुक हुई बारिश से रामनवमी का त्योहार पर भी असर पड़ा. शुक्रवार की सुबह से ही रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि मार्च महीने में हो रही बारिश से फसलों को नुकसान तो होगा ही स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा. लोगों का कहना है कि सुबह शाम ठंड लगने और दिन में गर्मी लगने से सर्दी बुखार जैसे बीमारियों का प्रकोप बढ़ेगा. इधर किसानों का कहना है कि खेतों में लगी फसल को इस बारिश से नुकसान होने की संभावना बढ़ गयी है. खेतों में लगा मिर्चा, टमाटर, नेनुआ, झींगी, करेला,फुल गोभी, बंध गोभी,शिमला मिर्च, बोदी,भिंडी, पालक साग जैसे सब्जी की खेती को नुकसान हो रहा है.
चाईबासा में बूंदाबांदी से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से राहत
चाईबासा में सुबह से बूंदाबांदी के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली. शुक्रवार की सुबह कुछ घंटे तक लगातार बूंदाबांदी होती रही. आसमान में बादल छाये रहने के कारण सुबह के समय सूर्यदेव के दर्शन भी देर से हुए. दोपहर 12 बजे के बाद लोगों को सूर्यदेव के दर्शन हुए, लेकिन सुबह की मामूली बूंदाबांदी के कारण लोगों को गरमी से राहत मिली है. दोपहर 12 बजे तक आसमान पर छाये बादल व कुछ घंटे तक रिमझिम बारिश देखकर लोग दिनभर अच्छी बारिश होने का अनुमान लगा रहे थे. लेकिन अचानक मौसम ने यू टर्न ले लिया. दोपहर 12 बजे के बाद आसमान साफ हो गया.
राजधानी रांची में अचानक बिगड़ा मौसम, लैंड कर रहे विमान को लगा झटका
रांची. राजधानी रांची में शुक्रवार शाम अचानक मौसम खराब हो गया. इसके कारण दिल्ली से रांची आ रहे विस्तारा एयरवेज के विमान को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंडिंग में परेशानी हुई. जिस वक्त विमान रनवे पर लैंड करनेवाला था, उसी वक्त आंधी और बारिश शुरू हो गयी. इसके कारण विमान रनवे पर नहीं उतर पाया. पायलट अपनी सूझबूझ से विमान को ऊपर ले गये. इस दौरान विमान में बैठे यात्रियों को जोर से झटका भी लगा. विमान में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी. सभी ईश्वर का नाम लेने लगे. इसके बाद पायलट विमान को भुवनेश्वर ले गये. मौसम सामान्य होने के बाद विमान भुवनेश्वर से रात 8:55 बजे रांची आया. विमान से सुरक्षित उतरने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. विमान अपने निर्धारित समय से 1:10 घंटा विलंब से आया. इसके रांची आने का समय शाम 7:40 बजे है.
हजारीबाग में तेज हवा व बारिश से शहर में ब्लैक आउट
हजारीबाग शहर में शुक्रवार रात बादल की गड़गडाहट के बीच मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी. तेज हवा भी चलने लगी. वहीं, पूरे शहर में बिजली कटने से ब्लैक आउट की स्थिति बन गयी. इससे रात में निकल रही जुलूस और झांकी में शामिल लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जुलूस में शामिल लोग पानी से बचाव के लिए सड़क किनारे बने स्टॉल और दुकानों के शेड में छिपते नजर आये.
घाटशिला में बारिश से गेहूं, सरसों, अरहर और सब्जी को नुकसान
घाटशिला : दारीसाई क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक विनोद कुमार ने कहा कि लोकल सिस्टम में निम्न दबाव के कारण मौसम का मिजाज बिगड़ा है. एक अप्रैल को बारिश के आसार हैं. दो अप्रैल के मौसम साफ हो जायेगा. 31 को 28 से 30 मिमी बारिश हुई. एक अप्रैल को आठ से दस मिमी बारिश का पूर्वानुमान है. इस बारिश से खड़ी फसल जैसे गेहूं, सरसों, अरहर को नुकसान होगा. मूंग और उड़द पर असर पड़ेगा. वहीं लतर वाली सब्जी की खेती को नुकसान पहुंचेगा. जल जमाव से बीमारी फैलेगी. किसान लतर वाली सब्जी को मचान पर चढ़ा दें, तो बचाव होगा. यह बारिश गरमा धान के लिए वरदान साबित होगी. आम, पपीता, लीची की बागवानी को बारिश से फायदा होगा. इस बारिश से नमी आने से फसलों में कीड़ों का प्रकोप बढ़ेगा. कीट नियंत्रण के लिए किसानों को दवा का छिड़काव मौसम खुलने के बाद करना होगा.
जमशेदपुर में पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम
जमशेदपुर शुक्रवार को सुबह से ही शहर में बारिश होती रही. करीब सात बजे झमाझम बारिश हुई. उसके बाद आसमान में बादल छाये रहे. देर शाम तेज हवा भी चली, उसके बाद बारिश हुई. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है जिसमें 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही गरज के साथ बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. शुक्रवार को शहर में 9.0 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. मौसम विभाग के अनुसार रविवार से मौसम साफ रहेगा. एक अप्रैल को भी शहर में बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस कम था. वहीं, रात का तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में आर्द्रता की अधिकतम मात्रा 78 प्रतिशत, जबकि न्यूनतम मात्रा 63 प्रतिशत दर्ज की गयी.
देवघर में आज भी बारिश की संभावना
देवघर. शुक्रवार को देवघर में सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे. शाम में तेज हवा से मौसम में ठंडक बना रहा. रात 10:00 से देवघर के कई इलाके में बारिश हुई.मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया. देर रात तक करीब 6 एमएम बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे व कुछ इलाके में बारिश की भी संभावना बनी रहेगी. साथ ही देवघर का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना है.
धनबाद में आंधी-बारिश से जगह-जगह गिरे पेड़, बिजली गुल
धनबाद में शुक्रवार रात आयी आंधी-बारिश से जगह-जगह पेड़ टूटकर गिर गये. कई स्थानों पर ब्लैकआउट की स्थिति रही. शनिवार को भी मौसम का मिजाज बदले रहने का अनुमान है. कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. हवा की गति सामान्य से अधिक हो सकती है. कहीं-कहीं ओलावृष्टि का भी अनुमान है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि दो से छह अप्रैल तक मौसम शुष्क रहेगा. पांच अप्रैल को बादल रह सकता है, लेकिन, बारिश का अनुमान नहीं है.
आज भी बारिश के आसार
रांची. मौसम का मिजाज बदलने से राज्य के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. शुक्रवार को भी राजधानी सहित कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. शनिवार को भी मौसम का मिजाज बदले रहने का अनुमान है. कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. हवा की गति सामान्य से अधिक हो सकती है. कहीं-कहीं ओलावृष्टि का भी अनुमान है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि दो से छह अप्रैल तक मौसम शुष्क रहेगा. पांच अप्रैल को बादल रह सकता है. लेकिन, बारिश का अनुमान नहीं है. मार्च माह में राजधानी में 46 मिमी बारिश हो चुकी है.
रांची समेत आस-पास के इलाकों में बारिश का अनुमान
रांची : झारखंड के कई जिलों में आज भी बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार को राजधानी रांची समेत कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग ने आज भी रांची समेत आस-पास के इलाकों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी है. इस दौरान हवा की गति सामान्य से अधिक हो सकती है. वहीं, कहीं-कहीं ओलावृष्टि का भी अनुमान है. इसके बाद दो से छह अप्रैल तक मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. हालांकि, पांच अप्रैल को बादल छाया रह सकता है.