Jharkhand Weather: झारखंड के पांच जिलों का तापमान घटा, बाकी का बढ़ा, 3 दिन तक भारी वर्षा की चेतावनी

Jharkhand Weather Forecast Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के जिले की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Jaya Bharti | July 10, 2023 8:46 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Weather Forecast Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के जिले की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

झारखंड के पांच जिलों का तापमान घटा, बाकी का बढ़ा

झारखंड के पांच जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान तापमान में कमी आयी, जबकि बाकी जिलों के तापमान में वृद्धि दर्ज की गयी. जिन 5 जिलों का तापमान घटा है, उनमें चतरा, गढ़वा, गुमला, लातेहार और साहिबगंज शामिल हैं. इन जिलों के तापमान में क्रमश: 1.4 डिग्री, 0.1 डिग्री, 0.3 डिग्री, 0.1 डिग्री और 0.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. साहिबगंज में आज 0.5 मिलीमीटर वर्षा भी हुई.

जमशेदपुर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान बढ़ा

जमशेदपुर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों बढ़ गया है. अधिकतम तापमान में 1.8 डिग्री सेंटीग्रेड की वृद्धि हुई है, जबकि न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़ गया है. इसके साथ ही यहां का अधिकम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है. यहां भी आज बारिश नहीं हुई.

डालटेनगंज का तापमान 34.4 डिग्री

डालटेनगंज का अधिकतम तापमान 0.2 डिग्री बढ़कर 34.4 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया है. यह सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़कर 27.9 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक है. रांची और जमशेदपुर की तरह डालटेनगंज में भी सोमवार को बारिश नहीं हुई.

एक डिग्री और बढ़ा रांची का पारा

राजधानी रांची का पारा लगातार दूसरे दिन बढ़ गया है. रविवार के बाद सोमवार को भी रांची के अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गयी. इसके साथ ही यहां का उच्चतम तापमान 32 डिग्री हो गया है, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान में 0.2 डिग्री की मामूली वृद्धि हुई और यह 23.6 डिग्री हो गया, जो सामान्य से 0.6 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है. पिछले 24 घंटे के दौरान रांची में बारिश नहीं हुई.

सहिबगंज, देवघर, धनबाद दुमका, गोड्डा, जामताड़ा में वज्रपात-वर्षा की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने संताल परगना के 5 जिलों समेत कुल 6 जिलों में वज्रपात और वर्षा का अलर्ट जारी किया है. येलो अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि साहिबगंज, देवघर, धनबाद, दुमका, गोड्डा और जामताड़ा में अगले एक से तीन घंटे में वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है. इस दौरान लोगों को सुरक्षित जगहों पर रहने की सलाह दी गयी है. यह भी कहा गया है कि जरूरी न हो, तो लोग अपने घरों से न निकलें.

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

झारखंड में मानसून सक्रिय है. मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी कर कहा है कि संताल परगना में तीन दिन तक, 11, 12 और 13 जुलाई को कहीं-कहीं भारी बारिश होगी. बारिश का अलर्ट मुख्य रूप से संताल परगना के छह जिलों के लिए है. इसमें देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज जिले शामिल हैं. हालांकि इसका असर आसपास के जिलों में भी दिख सकता है.

गिरिडीह में बारिश में गिरा कच्चा घर, परिवार ने पड़ोस में लिया शरण

गिरिडीह के गावां प्रखंड में पिछले दिनों रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण नीमाडीह के इंद्रदेव यादव का घर गिर गया. राहत की बात यह रही कि जब घर गिरा उस समय परिवार के सभी लोग घर के बाहर आंगन में सो रहे थे.घटना में घर में रखा अनाज सहित अन्य सामग्री बर्बाद हो गयी. पूरा परिवार पड़ोसी के घर में शरण लिए हुए हैं. इधर घटना की सूचना पर मुखिया प्रतिनिधि पंकज यादव पीड़ित परिवार से मिले व बीडीओ से तत्काल पीड़ित परिवार को आंबेडकर आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को आंबेडकर या प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान दिलाने की पहल किया जा रही है.

पहली सोमवारी पर रांची में होगी हल्की बारिश

रांची में आज आसमान में बादल छाये रहेंगे. दिन में एक से दो बार बारिश की भी संभावना है. सावन की पहली सोमवारी को रांची में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. मौसम विभाग की ओर से यह जानकारी दी गयी है.

झारखंड में 14 जुलाई तक मानसून एक्टिव, तीन दिनों तक होगी भारी बारिश

मौसम केंद्र रांची के ताजा अपडेट के मुताबिक 11 से 13 जुलाई तक राज्य के उत्तर पूर्वी भाग यानी संताल परगना के जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश का अनुमान है. भारी बारिश को लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. 14 जुलाई तक मानसून सक्रिय रहेगा. इस दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात होने की भी संभावना है. राजधानी में भी 14 जुलाई तक आकाश में बादल छाये रह सकते हैं. रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. मौसम केंद्र ने गर्जन और वज्रपात के कारण लोगों को सतर्क रहने का आग्रह किया है.

Next Article

Exit mobile version