Jharkhand Weather LIVE: झारखंड के कई जिलों में शाम के समय छाये रहेंगे आंशिक बादल
Jharkhand Weather News Live Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के जिले की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
मुख्य बातें
Jharkhand Weather News Live Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के जिले की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…
लाइव अपडेट
झारखंड के कई जिलों में शाम के समय छाये रहेंगे आंशिक बादल
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आज झारखंड के कई जिलों में दोपहर या शाम के समय आंशिक बादल छायें रह सकत हैं और मौसम शुष्क रहेगा. राज्य में अगले 3-4 दिनों के दौरान अधिकतम तापनाम नें कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
मौसम विभाग की सलाह
11 से तीन बजे तक जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकलें
हल्के रंग के ढीले और सूती कपड़े पहनें
अपना सिर ढंके टोपी और छाता का उपयोग करें
पर्याप्त पानी पीयें
धूप में कठिन कार्य करने से बचें
मवेशियों को 11 से चार बजे शाम तक घरों में ही रखें
पौधे और फसलों की सिंचाई करें
चक्कर, बेहोश, ज्यादा पसीना, सिर दर्द आदि होने से चिकित्सक की सलाह लें.
आने वाले दिनों में और चढ़ेगा पारा, फिर होगी बारिश
जमशेदपुर. बुधवार को शहर में गर्मी से लोग परेशान दिखे. अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री रहा, वहीं न्यूनतम 26.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. आने वाले दिनों में गर्मी और कहर बरपायेगी, पारा और चढ़ेगा. राहत की बात यह कि बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दबाव तूफान का रूप ले लिया है. इस वजह से आने वाले सप्ताह में बारी बारिश की आशंका है.
आज आ सकता है प्रचंड चक्रवाती तूफान
दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में स्थित गहन अवदाब पिछले 06 घंटों के दौरान 8 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ा और एक चक्रवाती तूफान 'मोचा' में तीव्र हो गया है. यह 11 मई 2023 को भारतीय मानक समय के अनुसार 05:30 बजे उसी क्षेत्र (दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी) में लगभग 11.2 °N अक्षांश और 88.1°E देशांतर के पास केंद्रित था, जो की पोर्ट ब्लेयर से लगभग 510 किमी पश्चिम दक्षिण-पश्चिम, कॉक्स बाजार (बांग्लादेश) से 1210 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और सितवे (म्यांमार) से 1120 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम दिशा में स्थित है. इसके उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने और आज, 11 मई की मध्यरात्रि के आसपास धीरे-धीरे तीव्र होकर एक प्रचंड चक्रवाती तूफान में परिवर्तित होने की बहुत संभावना है.
झारखंड में गर्मी से राहत नहीं, सभी जिलों का पारा 40 से करीब
झारखंड के लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. तापमान चढ़ा हुआ है. राज्य के 12 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि या उससे पार हो गया है. शेष जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि करीब है. बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. मौसम केंद्र ने कहा है कि इससे बचने की जरूरत है. जरूरत पड़ने पर ही 12 से तीन बजे तक निकलने का आग्रह किया है. मौसम केंद्र प्रभारी अभिषेक आनंद के अनुसार अगले पांचों दिन मौसम शुष्क रहेगा. 13 और 14 मई को आंशिक बादल छाया रह सकता है. राज्य के पूर्वी और मध्य भाग में कुछ अधिक बादल रहेगा. इस दौरान तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. बादल से तापमान में थोड़ा गिरावट हो सकता है. श्री आनंद ने कहा कि साइक्लोन मोचा का कोई विशेष प्रभाव झारखंड में नहीं है. केवल बादल हो सकता है. 14 और 15 मई को संताल परगना वाले इलाके में बूंदाबांदी हो सकती है.