Jharkhand Weather Forecast LIVE: झारखंड में लोगों को अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, जानें कब होगी बारिश
Jharkhand Weather Forecast Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के जिले की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
मुख्य बातें
Jharkhand Weather Forecast Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के जिले की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…
लाइव अपडेट
झारखंड के कई जिलों में आज हल्के से मध्यम दर्ज की बारिश की संभावना
झारखंड के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. दरअसल, राज्य के उत्तर पूर्वी, दक्षिणी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्ज की बारिश की संभावना है. राज्य में अगले तीन से चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले दो दिन इसमें धीरे-धीरे 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है.
झारखंड में आज कहां है सबसे अधिक तापमान
झारखंड में लोगों को अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, जानें कब होगी बारिश
बढ़ती गर्मी से देवघरवासियों को अभी राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 18 जून तक देवघर में गर्मी और गर्म हवा की यथास्थिति बनी रहेगी. इस दौरान हीट वेव की संभावना है. मौसम विभाग ने पूर्व में अनुमान लगाया था कि 16 जून को 2-3 एमएम बारिश देवघर में हो सकती है, लेकिन वायुमंडल में लो प्रेशर नहीं बनने की वजह से बारिश की संभावना भी लगभग समाप्त हो चुकी है. 17 व 18 को देवघर का अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री तक रहने की संभावना है. 19 जून से मौसम में मामूली बदलाव आने की संभावना है. इस दौरान 19 जून को देवघर का अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री, जबकि 20 जून से बारिश की प्रबल संभावना अभी तक बनी हुई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 20 जून को 8 से 10 एमएम बारिश की संभावना है. इस दौरान देवघर का अधिकतम तापमान में भी तेजी से गिरावट आने का भी अनुमान है. 20 जून को अधिकतम तापमान 32 डिग्री होने की संभावना है. इसके अलावा 23 जून को भी बारिश की संभावना जतायी गयी है.
गर्मी के कारण बीमार हो रहे लोग, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या
देवघर जिले में बढ़ती गर्मी से लोगों को अबतक राहत नहीं मिली है तथा इसका असर लोगोंकी सेहत पर पड़ रहा है. सदर अस्पताल समेत सभी निजी अस्पतालों के ओपीडी में प्रतिदिन डिहाइड्रेशन यानी पानी की कमी से लेकर उल्टी, सिर दर्द, तेज बुखार, पेट दर्द, डायरिया के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. सदर अस्पताल में ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़कर करीब 600 तक पहुंच गयी है. इनमें करीब 50 से 60 मरीज गर्मी व लू के कारण डिहाइड्रेशन, उल्टी, सिर दर्द, तेज बुखार, पेट दर्द के शिकार हुए हैं. मामले को लेकर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ प्रभात रंजन ने बताया कि जिले में लगातार गर्मी बढ़ रही है और लू चल रही है. इससे लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है और लोग बीमार हो रहे हैं. गर्मी में लोगों को काफी पसीना आता है, जिससे पानी की कमी हो जाती है. ऐसे में शरीर में इलेक्ट्रोलाइट के असंतुलित होने पर दस्त और रक्तचाप के कम होने समेत अन्य कई प्रकार की बीमारी का शिकार होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जबतक गर्मी व लू का प्रभाव कम नहीं हो जाता है, तब तक सबसे अधिक बच्चों व बुजुर्गों पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है.
जमशेदपुर में आंधी का कहर, पेड़ गिरने से दो घर क्षतिग्रस्त, तीन लोग घायल
जमशेदपुर में अचानक गुरुवार को आयी तेज आंधी का असर टाटा नगर स्टेशन के आस-पास देखने को मिला. टाटा हाता मुख्य मार्ग पर पेड़ और तार टूटकर गिरने के कारण जाम लग गया. जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय के पास भी पेड़ गिरने से सड़क किनारे खड़ी एक इंडिगो कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी. करनडीह विद्युत विभाग कार्यालय के परिसर में ही दो बिजली के खंभे गिरे. स्टेशन लाल बिल्डिंग मुख्य सड़क में पेड़ की टहनी टूट कर गिर गयी. परसुडीह, बागबेड़ा, हदुलबनी, स्टेशन क्षेत्र के करीब 150 घरों टाली व एस्बेस्टस के छप्पड़ उड़ गये. गैरेज के ऊपर प्लास्टिक की बनायी गयी छत भी उड़ गयी. कीताडीह नाला के पास आंधी बारिश के कारण झोपड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. इसी क्षेत्र के विवेक फास्ट फूड एंड रेस्टोरेंट के छप्पड़ भी उड़ गये. खासमहल चार खंभा चौक स्थित नया बस्ती में पेड़ गिरने से दो घर क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं, एक ही परिवार के तीन लोगों को गंभीर चोटें भी लगी. काफी सामान भी क्षतिग्रस्त हुआ. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.
बेरमो कोयलांचल में पारा पहुंचा 44 डिग्री
एक तो गर्मी का सितम, उस पर बिजली समस्या ने बढ़ायी परेशानी संवाददाता, बेरमो बेरमो कोयलांचल में गर्मी का सितम जारी है. गुरुवार को यहां का तापमान अधिकतम 44 डिग्री पहुंच गया. चिलचिलाती गर्मी के कारण दिन 10 बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. शाम सात बजे तक चल रही गरम हवा ने लोगों बेचैन कर रखा है. इधर, इस भीषण गर्मी में राज्य सरकार की अनियमित विद्युत आपूर्ति ने लोगों को हलकान कर दिया है. फुसरो बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में दो माह से लोग बिजली संकट भी झेल रहे हैं. लोगों ने एक दिन चार घंटे सड़क जाम की तो एक-दो दिन तक बिजली की स्थिति ठीक रही. लेकिन फिर वही हाल है. अनियमित विद्युत आपूर्ति के कारण कई जगह जलसंकट भी गहरा गया है.
झारखंड के लोगों को कब मिलेगी गर्मी से राहत
झारखंड वासियों को बारिश के लिए अगले हफ्ते का इंतजार करना पड़ेगा. मॉनसून फिलहाल बिहार के पूर्वी हिस्से अररिया, पूर्णिया तथा बंगाल के पूर्वी हिस्सा सिलिगुड़ी के आसपास रूका हुआ है. इसके 18-19 जून से आगे बढ़ने की उम्मीद है. मौसम वैज्ञानिक डॉ अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड के लोगों को फिलहाल दो से तीन दिन तक गरमी झेलनी पड़ेगी. रांची में गुरुवार को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया है, जो सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस अधिक है. यह चिंता की बात है. इस समय रांची का अधिकतम तापमान सामान्यत: करीब 33 डिग्री सेल्सियस रहता था.