Jharkhand Weather Forecast LIVE: झारखंड के कई जिलों में बारिश की संभावाना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Jharkhand Weather News Live Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के जिले की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
मुख्य बातें
Jharkhand Weather News Live Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के जिले की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…
लाइव अपडेट
पाकुड़ जिले के कुछ भागों में बारिश की संभावना
पाकुड़ जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्ज की बारिश की संभावना है. साथ ही जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा भी देखी जा सकती है. जिसकी रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.
पूर्वी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में बारिश की संभावना
खूंटी,सरायकेला समेत पूर्वी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्ज की बारिश की संभावना है. साथ ही जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा भी देखी जा सकती है. जिसकी रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.
राज्य के कई जिलों में हुई बारिश, राजधानी में अभी उम्मीद नहीं
राज्य के कई जिलों में पिछले 24 घंटे में बारिश हुई. जमशेदपुर में करीब 15 मिमी के आसपास बारिश हुई. बोकारो, सिमडेगा, हजारीबाग, पाकुड़, पश्चिमी सिंहभूम में भी हल्की बारिश हुई. राजधानी में अगले चार-पांच दिनों तक बारिश का कोई अनुमान नहीं है. मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार अगले पांच दिनों में राज्य के पूर्वी तथा दक्षिणी (संताल और कोल्हान) में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसका आंशिक असर मध्य भाग में भी हो सकता है. इससे रांची में भी कभी-कभी तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वैसे तापमान में कमी के कोई संकेत नहीं हैं. तापमान में दो से तीन डिग्री सेसि की बढ़ोतरी अगले कुछ दिनों में हो सकती है. सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेसि के आसपास रहा. सबसे अधिक गर्मी डालटनगंज में रही. वहां का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेसि के आसपास रहा.
आंधी-बारिश ने गर्मी से दी राहत, बिजली आपूर्ति ठप
खरसावां, कुचाई व आसपास के क्षेत्र में सोमवार की दोपहर तीन बजे के बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. सुबह से तीखी धूप खिली थी. लोग गर्मी से बेहाल थे. वहीं दोपहर करीब तीन बजे आसमान में काले बादल छाने के साथ तेज हवा चलने लगी. करीब आधे घंटे तक रुक रुक हुई बारिश ने गर्मी से राहत दी. दूसरी ओर तेज हवा चलने से कुछ जगहों पर पेड़ टूट कर गिर गये. हालांकि कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा. कुछ जगहों पर बिजली के तार टूटकर गिरने से बिजली की आपूर्ति बाधित हो गयी. समाचार लिखे जाने तक बिजली की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है. बिजली के तारों को दुरुस्त करने का कार्य चल रहा है.
तेज आंधी-बारिश में टूटा बिजली तार
धनबाद में तेज आंधी-बारिश का असर चिरकुंडा-कुमारधुबी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में देखा गया. कुछ स्थानों पर तार टूट कर गिरने की बात सामने आयी. विभागीय कर्मी की ततपरता के कारण दो घंटे में बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी गयी.
बारिश ने राहत, आंधी बनी आफत
गालूडीह में सोमवार को आंधी के साथ बारिश ने भीषण गर्मी से लोगों को राहत दी. आंधी से बर्बादी भी हुई. बाघुड़िया पंचायत के भुडरुडांगा गांव में गणेश सिंह के घर का छप्पर (एस्बेस्टस) उड़ गया. एस्बेस्टस चूर-चूर हो गया. कई जगह पेड़ की डालियां टूटी गयीं. पेड़ों के आम झड़ गये.
बारिश से सियालदह व हावड़ा डिविजन में ट्रेन सेवा हुई प्रभावित
सोमवार शाम को आंधी व बारिश आने के कारण पूर्व रेलवे के सियालदह और हावड़ा डिविजन में ट्रेन सेवा प्रभावित रही. लोकल ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा. पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, शाम 5.35 बजे सियालदह डिविजन के श्यामनगर और कांकीनाड़ा स्टेशन के बीच अप और डाउन उप-नगरीय लाइनों पर पेड़ की शाखाएं टूट कर गिर गयीं, जिससे श्यामनगर- नैहाटी के बीच उपनगरीय लाइनों पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई.
लोगों को गर्मी से मिली राहत
नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में सोमवार दोपहर बाद बारिश होने से लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली. विगत कई दिनों से क्षेत्र का तापमान 42 डिग्री एवं उससे अधिक रह रहा था. इस कारण प्रचंड गर्मी महसूस हो रही थी. बारिश के बाद ठंड हवा बहाने से लोगों को गर्मी से निजात मिली. बारिश का लोगों ने बाहर निकल कर स्वागत किया और आनंद उठाया.
जामताड़ा में तेज आंधी में घर के उड़े छप्पर
जामताड़ा. दोपहर लगभग दो बजे अचानक आयी आंधी और बारिश ने बेवा पंचायत अंतर्गत पिपला गांव में एक गरीब परिवार के घर का छप्पर उड़ा दिया. इससे बीरू हांसदा का परिवार काफी मुश्किल में पड़ गया है उनके पत्नी सिमोती मुर्मू सहित तीन बच्चे हैं. घर में रखा सामान सब भींग गया है. घर का छप्पर टूट जाने से बीरू हांसदा को काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है. वहीं दूसरी शहर के सर्खेलडीह मुहल्ले में बिजली के तार पर पेड़ गिरा गया, जिस कारण अवागमन घंटों बाधित रहा.
तेज आंधी, बारिश से गिरे बिजली के तार, आवागमन घंटों बाधित
सोमवार की दोपहर बाद आयी तेज आंधी, बारिश ने पेड़-पौधों के साथ बिजली के तारों को काफी नुकसान पहुंचाया है. तेज आंधी से चारों ओर धूल कण ही दिख रहे थे. सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया था. तेज आंधी के प्रभाव से जामताडा-मिहिजाम के बीच कई स्थानों में पेड़ की डाल टूट कर बिजली के तारों पर गिरने से तार क्षतिग्रस्त हो गए. बोदमा में मुख्य पथ पर 33 हजार लाइन पर पेड़ की डाली टूट कर गिर गयी है. भागा गांव में एक स्थान पर पोल टूट कर नीचे गिर गया. तेज आंधी व बारिश के कारण नगर में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गयी. विभाग के प्रयास से तीन घंटे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दिया गया. बारिश के कारण नगर के कई स्थानों पर नालियों से कचरा उफन कर सडकों पर पसर गया है.
झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, हल्की बारिश की संभावना
झारखंड में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि आज यानी मंगलवार को तेज हवाओं के साथ-साथ हल्की बारिश या कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है. राज्य के अधिकांश जिले में सोमवार को आंधी के साथ बारिश ने भीषण गर्मी से लोगों को राहत दी. आंधी से बर्बादी भी हुई. किसी के घर का छप्पर (एस्बेस्टस) उड़ गया. एस्बेस्टस चूर-चूर हो गया. कई जगह पेड़ की डालियां टूटी गयीं. पेड़ों के आम झड़ गये.